Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
25 नवंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 369.08 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 295.92 करोड़ रुपए की बिकवाली की
18500 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.34 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े
25 नवंबर को बाजार में काफी वोलैटिलिटी देखने को मिली थी। हालांकि कारोबार के अंत में बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए थे। ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी आई थी। निफ्टी के मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 21 अंकों का तेजा लेकर 62294 के स्तर पर बंद हुआ था तो निफ्टी 29 अंकों की तेजी के साथ 18,513 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक डोजी पैटर्न बनाया था जो बाजार की दिशा को लेकर अनिश्चितता का संकेत है। साप्ताहिक आधार पर देखें को 25 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली और इसने वीकली स्केल पर एक बुलिश इंगल्फिंग पैटर्न बनाया।
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि Nifty का अंडरलाइंग ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। पिछले हफ्ते निफ्टी ने एक बड़ी बाधा पार कर ली है। अब आगे निफ्टी हमें इसी हफ्ते नया ऑलटाइम हाई लगाता दिख सकता है। अगर निफ्टी 18600 के स्तर को पार करके मजबूती दिखाता है तो फिर ये हमें नियरटर्म में 18950 का स्तर भी पार करता दिख सकता है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18463 और उसके बाद बड़ा सपोर्ट 18442 और 18408 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18532 फिर 18553 और 18587 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 42881 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 42770 और 42588 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 43244 फिर 43356 और 43537 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
19000 की स्ट्राइक पर 34.13 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो दिसंबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 20000 पर सबसे ज्यादा 25.38 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18500 की स्ट्राइक पर 23.14 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
20000 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.77 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 19000 पर भी 3.39 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
18300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 18000 और फिर 18400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
18000 की स्ट्राइक पर 36.46 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो दिसंबर सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17000 पर सबसे ज्यादा 30.28 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17500 की स्ट्राइक पर 24.15 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
18500 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.34 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18200 पर भी 2.97 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 18300 पर 2.5 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
17200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17900 और फिर 16900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Coromandel International, ICICI Prudential Life Insurance, ICICI Bank, Sun Pharma और Marico के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
25 नवंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 369.08 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 295.92 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
28 नवंबर को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
98 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 25 नवंबर के कारोबार में 98 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें बीएचईएल, एस्कॉर्ट्सस व्हर्लपूल, आरबीएल बैंक और एलएंडटी फाइनेंस के नाम शामिल हैं।
12 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 25 नवंबर के कारोबार में जिन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें अपोलो हॉस्पिटल, आईसीआईसीआई बैंक, इंटेलेक्ट, गोदरेज सीपी और एचसीएल टेक के नाम शामिल हैं।
30 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 25 नवंबर के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें फिन निफ्टी, गुजरात गैस, आईसीआईसीआई प्रू, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस और सीमेंस के नाम शामिल हैं।
54 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 25 नवंबर के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें एचडीएफसी लाइफ, जाइडस लाइफ, बैंक निफ्टी, परसिस्टेंस और सीयूबी के नाम शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।