Market Trade setup: 4 मार्च को बाजार में लगातार 10वें दिन भी गिरावट जारी रही। बाजार कल 9 महीने के नए निचले स्तर पर पहुंच गया और मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि,4 मार्च को दिन के निचले स्तर से अच्छी रिकवरी देखने को मिली थी। निफ्टी बोलिंगर बैंड के निचले सिरे से ऊपर जाने में कामयाब रहा,लेकिन लोअर टॉप-लोअर बॉटम का गठन जारी रहा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी में कोई उछाल आता है,तो इसे 22,250-22,300 की रेंज में रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इसके ऊपर जाने पर अगला रेजिस्टेंस 22,500 के आसपास होगा। हालांकि,अगर 22,000 का अहम सपोर्ट टूट जाता है तो निफ्टी हमें 21,900-21,800 की ओर गिरता दिख सकता है। कुल मिलाकर, इसके शॉर्ट टर्म में 21,800-22,200 की रेंज के भीतर कारोबार करने की उम्मीद है।