Trade setup for today : बाजार का ओवरऑल ट्रेंड कमजोर, निफ्टी के 22800 से नीचे जाने पर बढ़ सकती है गिरावट
Trade setup for today : हालांकि बाजार का ओवरऑल स्ट्रक्चर कमजोर है लेकिन अगर निफ्टी 50 इंडेक्स 23,000 से ऊपर चढ़ने और उस स्तर को बनाए रखने में सफल होता है तो 23,200 (20-डे ईएमए) का तत्काल लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसके बाद 23,500 (50-डे ईएमए) पर अगला टारगेट होगा
Trade Setup : वोलैटिलिटी इंडेक्स,इंडिया VIX, पिछले सात लगातार सत्रों में पहली बार 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 15.67 पर आ गया। हालांकि,यह हायर जोन में और सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर बना रहा
Market Trade setup : बेंचमार्क निफ्टी इंडेक्स 18 फरवरी को ट्रिगर्स की कमी के बीच एक सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आया। 191 अंकों की रेंज में घूमने के बाद यह 14 अंक नीचे बंद हुआ। निचले स्तरों से आई खरीदारी के चलते इंडेक्स क्लोजिंग बेसिस पर 22,800 का सपोर्ट बनाए रखने में कामयाब रहा और बढ़ती वोलैटिलिटी के बीच ऊपरी स्तरों पर 23,000 पर रजिस्टेंस का सामना किया। हालांकि बाजार का ओवरऑल स्ट्रक्चर कमजोर है लेकिन अगर निफ्टी 50 इंडेक्स 23,000 से ऊपर चढ़ने और उस स्तर को बनाए रखने में सफल होता है तो 23,200 (20-डे ईएमए) का तत्काल लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसके बाद 23,500 (50-डे ईएमए) पर अगला टारगेट होगा। मार्केट एक्सपर्ट्स का ये भी कहना है कि किसी स्थिति में 22,800 से नीचे की क्लोजिंग निफ्टी में 22,600 (सपोर्ट ट्रेंडलाइन के पास)की ओर गिरावट के लिए दरवाजे खोल सकती है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 22,840, 22,795 और 22,722
पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 22,986, 23,031 और 23,104
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस : 49,273, 49,394, और 49,591
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 48,881, 48,759, और 48,563
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस : 49,401, 50,370
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 47,868, 46,078
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली बेसिस पर 23,500 की स्ट्राइक पर 92.46 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
22,000 की स्ट्राइक पर 84.81 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 51,000 की स्ट्राइक पर 19.34 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
48,000 की स्ट्राइक पर 12.84 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
वोलैटिलिटी इंडेक्स,इंडिया VIX, पिछले सात लगातार सत्रों में पहली बार 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 15.67 पर आ गया। हालांकि,यह हायर जोन में और सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर बना रहा,जिससे तेजड़िए सतर्क रहे।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो (पीसीआर) 18 फरवरी को घटकर 0.84 पर आ गया,जबकि पिछले सत्र में यह 0.87 था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: मणप्पुरम फाइनेंस
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: दीपक नाइट्राइट
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।