Trade setup for today : सोमवार की तेजी को बरकरार रखने के लिए निफ्टी का 24500 से ऊपर टिकना है जरूरी
Trade setup for today : आगामी सत्रों में सोमवार की तेजी को जारी रखने के लिए, निफ्टी 50 इंडेक्स को 24,500 से ऊपर बने रहने की आवश्यकता है। ये लेवल निफ्टी के 100-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के आसपास ही है। बाजार जानकारों का कहना है कि नीचे की ओर निफ्टी के लिए24,000 पर बड़ा सपोर्ट होने की उम्मीद है। इस स्तर से नीचे जाने पर बिक्री का दबाव बढ़ सकता है
Trade Setup : ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 78 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली
Market Trade setup: पिछले सप्ताह की तेज गिरावट के बाद 28 अक्टूबर को बाजार की धारणा में कुछ सुधार दिखा। इसके चलते निफ्टी 0.65 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। हालांकि, यह अभी भी सभी शॉर्ट से मीडियम टर्म के सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है। ये इस बात का संकेत है कि बाजार का ओवरऑल ट्रेंड निगेटिव ही बना हुआ है। आगामी सत्रों में सोमवार की तेजी को बरकरार रखने के लिए, निफ्टी को 24,500 से ऊपर टिके रहने की जरूरत है। ये लेवल निफ्टी के 100-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के आसपास ही है। बाजार जानकारों का कहना है कि नीचे की ओर निफ्टी के लिए 24,000 पर बड़ा सपोर्ट नजर आ रहा। इस स्तर से नीचे जाने पर बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,186, 24,101 और 23,965
पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 24,459, 24,543 और 24,680
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस: 51,507, 51,643, और 51,863
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 51,067, 50,931, और 50,711
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस: 51,829, 52,325
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 50,267, 49,277
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
मंथली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 1.05 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
24,000 की स्ट्राइक पर 74.02 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी में 52,000 की स्ट्राइक पर 32.16 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
50,000 की स्ट्राइक पर 24.18 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
इंडिया VIX
कल वोलैटिलिटी में कमी आई,लेकिन यह ऊपरी स्तरों पर बनी रही। जब तक यह गिरकर 13 के स्तर से नीचे नहीं आ जाती,तब तक तेजड़ियों को सतर्क रहना चाहिए। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 14.63 के स्तर की तुलना में 2.34 फीसदी की गिरावट के साथ 14.29 पर आ गया।
हाई डिलिवरी ट्रेड
यहां वे स्टॉक दिए गए हैं जिनमें डिलीवरी ट्रेड का सबसे बड़ा हिस्सा देखने को मिला। डिलीवरी का बड़ा हिस्सा स्टॉक में निवेशको (ट्रेडिंग के विपरीत) की रुचि को दर्शाता है।
52 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 52 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।
19 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 19 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।
35 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 35 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।
78 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 78 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 28 अक्टूबर को बढ़कर 0.96 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.87 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: पंजाब नेशनल बैंक
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: डिक्सन टेक्नोलॉजीज, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडियामार्ट इंटरमेश, एलएंडटी फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस, आरबीएल बैंक
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: आरती इंडस्ट्रीज, बंधन बैंक, एनएमडीसी
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।