Trade Spotlight: टोरेंट पावर, गोदरेज प्रॉपर्टीज और एबीबी पावर में क्या करें, बने रहें या निकलें?

टोरेंट पावर कल 2.61 फीसदी की बढ़त के साथ 516.40 के स्तर पर बंद हुआ था

अपडेटेड Sep 30, 2021 पर 1:35 PM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    भारी उतार-चढ़ाव के बीच 29 सितंबर को बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। हालांकि निफ्टी 17,700 को होल्ड करने में कामयाब रहा। वहीं, BSE Sensex करीब 250 अंक गिरकर 59,400 के ऊपर बंद हुआ।

    कल के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों ने दिग्गजों की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया। Nifty Midcap 100 कल 1.08 फीसदी ऊपर बंद हुआ था। वहीं, Smallcap 100 में 0.4 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी।

    Torrent Power,ABB Power और Godrej Properties कल के कारोबर में फोकस में रहे थे। टोरेंट पावर कल  2.61 फीसदी की बढ़त के साथ 516.40 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं ABB पावर प्रोडक्ट 4.76 फीसदी की बढ़त के साथ 2,410.35 के स्तर पर बंद हुआ था। कल के कारोबार में गोदरेज प्रॉपर्टीज रियल्टी स्टॉक्स का टॉप परफार्मर रहा था। कल ये शेयर 3.37 फीसदी की बढ़त के साथ 2,309.5 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था।

    आइए जानतें इस शेयरों पर  Globe Capital के गौरव शर्मा की राय

    Torrent Power

    अब तक टोरेंट पावर ने अच्छा प्रदर्शन किया है। बुधवार को डेली चार्ट पर इस शेयर में फ्रेश ब्रेकआउट दिया। ये इस बात का संकेत है कि इस स्टॉक में आगे भी तेजी बनी रहेगी। इसको ध्यान में रखते हुए शॉर्ट टर्म ट्रेडरों को सलाह है कि वे 600 रूपये के लक्ष्य के साथ इस शेयर में खरीदारी कर सकते हैं। इसके लिए 490 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये लक्ष्य 1-2 हफ्ते में ही हासिल हो सकता है।


    Godrej Propertiesइस समय गोदरेज प्रॉपर्टीज रियल्टी का टॉप परफार्मिंग शेयर है। इसका पिछला प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। उम्मीद है कि कंपनी की मजबूत ब्रैंड वैल्यू और इसकी विस्तार योजना के चलते आगे भी इस शेयर में तेजी कायम रहेगी। शॉर्ट टर्म ट्रेडरों को सलाह है कि वे 2,600-2700 रूपये के लक्ष्य के साथ इस शेयर में खरीदारी कर सकते हैं। इसके लिए 2,200 रुपए के नीचे स्टॉपलॉस लगाएं।

    ABB Power Productsइस शेयर में  2,275-2,500 रुपए के रेंज से फ्रेश ब्रेक आउट देखने को मिला है। पिछले कुछ हफ्तों से ये इसी रेंज में फंसा हुआ था। ये ब्रेक आउट इस शेयर के लिए पॉजिटिव संकेत है। ये इस बात की और इशारा कर रहा है कि इस शेयर में वर्तमान स्तरों पर खरीदारी हो रही है।

    शॉर्ट टर्म ट्रेडरों को सलाह है कि वे 2,800 रुपये के लक्ष्य के साथ इस शेयर में वर्तमान स्तरों पर खरीदारी कर सकते हैं। इसके लिए 2,300 रुपए के नीचे स्टॉपलॉस लगाएं।

    सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Sep 30, 2021 10:44 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।