Trade Spotlight: बीपीसीएल, रैलिस इंडिया और गुजरात स्टेट पेट्रोनेट में अब क्या करें?

कल के कारोबार में FMCG को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे। कल के कारोबार में दिग्गजों की तुलना में छोटे-मझोले शेयरों में ज्यादा कमजोरी देखने को मिली थी। कल की कमजोरी में भी कुछ शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। रैलिस इंडिया 4.5 फीसदी की बढ़त के साथ 202 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, बीपीसीएल 2.35 फीसदी की तेजी के साथ 360 रुपए पर बंद हुआ था

अपडेटेड Mar 21, 2023 पर 1:17 PM
Story continues below Advertisement
गुजरात स्टेट पेट्रोनेट में तेजी के संकेत कायम हैं। ऐसे में निवेशकों और ट्रेडरों को इस स्टॉक में बने रहने की सलाह है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    20 मार्च के कारोबार में बाजार में 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। क्रेडिट स्विस-यूबीएस डील और एशियाई बाजारों में आई गिरावट के बीच कल के कारोबार में बाजार शुक्रवार की सारी बढ़त गवां कर बंद हुआ था। सेंसेक्स 360 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 57629 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 110 अंकों की कमजोरी के साथ 16988 के स्तर पर बंद हुआ था। लेकिन अच्छी बात ये थी कि बाजार दिन के निचले स्तरों से करीब 1 फीसदी सुधरकर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर लॉन्ग लोअर शैडो के साथ एक बियरिश कैंडल बनाया है जो हैमर जैसे पैटर्न फॉर्मेशन से मिलता-जुलता है। ये अक बुलिश रिवर्सल पैटर्न है। ये आने वाले कारोबारी सत्रों में बाजार में एक उछाल की संभावना दिखा रहा है।

    कल के कारोबार में FMCG को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे। कल के कारोबार में दिग्गजों की तुलना में छोटे-मझोले शेयरों में ज्यादा कमजोरी देखने को मिली थी। कल की कमजोरी में भी कुछ शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। रैलिस इंडिया 4.5 फीसदी की बढ़त के साथ 202 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, बीपीसीएल 2.35 फीसदी की तेजी के साथ 360 रुपए पर बंद हुआ था। वहीं, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट हल्की गिरावट के साथ 269.55 रुपए पर बंद हुआ था।

    आइए देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है GEPL Capital के विज्ञान सावंत की ट्रेंडिंग रणनीति


    BPCL: विज्ञान सावंत की सलाह है कि ट्रेडरों और निवेशकों को इस स्टॉक में 400 रुपए के टारगेट के लिए क्लोजिंग बेसिस पर 340 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ खरीदारी करनी चाहिए। स्टॉक तेजी के मोड में बना हुआ है।

    Gujarat State Petronet: गुजरात स्टेट पेट्रोनेट में भी तेजी के संकेत कायम हैं। ऐसे में निवेशकों और ट्रेडरों को इस स्टॉक में बने रहने की सलाह है। स्टॉक के लिए 300 रुपए के स्तर पर तत्काल रजिस्टेंस और 253 रुपए पर सपोर्ट है।

    FY23 में मार्केट में घटी रिटेल निवेशकों की भागीदारी, डेरिवेटिव सेगमेंट का वॉल्यूम उच्चतम स्तर के करीब

    Rallis India: रैलिस इंडिया में ओवरऑल ट्रेंड कमजोरी का है। स्टॉक ने अपने 50 और 200-day EMA के अहम सपोर्ट को तोड़ दिया है। डेली टाइम फ्रेम पर RSI इंडीकेटर भी 50 के नीचे फिसल गया है। ये स्टॉक में किसी पॉजिटिव मोमेंटम के अभाव का संकेत है। ऐसे में ट्रेडरों और निवेशकों को ये सलाह है कि वे इस स्टॉक से निकल जाएं।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।