बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच 24 मई को तीन दिन से चल रही तेजी थम गई। बाजार कल 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। कमजोर ग्लोबल संकेतों और ऋण सीमा पर अमेरिका में बने गतिरोध के चलते बाजार सेंटीमेंट पर दबाव देखने को मिल रहा है। कल के कारोबार में मेटल, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा टूटकर 61774 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 60 अंक गिरकर 18285 पर बंद हुआ था। डेली स्केल पर निफ्टी ने कल डोजी जैसा कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ये बाजार में तेड़ियों और मंदड़ियों के बीच खींच-तान और अनिश्चितता बने रहने का संकेत है।
24 मई को बैंक निफ्टी में भी दबाव देखने को मिला था। निफ्टी बैंक कल 277 अंक गिरकर 43678 पर बंद हुआ था। जबकि ब्रॉडर मार्केट में पॉजिटिव रुझान के साथ सपाट क्लोजिंग हुई थी। वोलैटिलिटी में बढ़त ने भी तेजड़ियो के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। फियर इंडेक्स इंडिया VIX 12.61 के स्तर से 4 फीसदी बढ़कर 13.11 के स्तर पर पहुंच गया है।
कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में डिक्सन टेक्नोलॉजीज शामिल है। ये स्टॉक कल 7 फीसदी बढ़कर 3514 रुपये पर बंद हुआ था। ये इस साल 20 जनवरी के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। स्टॉक ने डेली स्केल पर काफी ज्यादा वॉल्यूम के साथ लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया था।
महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव भी कल जोश में था। ये स्टॉक 4.7 फीसदी बढ़कर 474.3 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था। इसमें कल भारी वॉल्यूम के साथ दैनिक चार्ट पर लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक बनते दिखा था। स्टॉक ने मोटे तौर पर मार्च के अंत से हायर हाई हायर लो फॉर्मेशन बनाए रखा है।
एजिस लॉजिस्टिक्स कल 1 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 373 रुपये पर बंद हुआ था। स्टॉक में डेली पर लॉन्ग अपर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन देखने को मिला जो ऊपरी स्तरों पर हुई कुछ मुनाफा वसूली के संकेत देता है। इसने हाल के कंसोलीडेशन के बाद लगातार दूसरे सत्र में औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ हायर हाई, हायर लो का गठन किया है।
आइए देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है आनंद राठी के जिगर एस पटेल की ट्रेडिंग रणनीति
एजिस लॉजिस्टिक्स (Aegis Logistics):पिछले 15 महीनों में ये स्टॉक पहले ही 145 फीसदी रिटर्न दे चुका है। वर्तमान में मंथली स्केल पर आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) नकारात्मक विचलन दिखा रहा है। स्टॉक में थकान के संकेत दिख रहे हैं। ऐसे में 360-380 रुपये के दायरे में मुनाफावसूली की सलाह होगी। नई खरीद के लिए काउंटर में अच्छी गिरावट का इंतजार करना चाहिए। वर्तमान स्तर पर नई खरीद की सलाह नहीं होगी।
महिंद्रा सीआईई (Mahindra CIE Automotive): हालांकि Mahindra CIE Automotive मौजूदा स्तरों पर आकर्षक दिख रहा है, लेकिन यह ध्यान में रखने की जरूरत है कि पिछले 15 महीनों से इस स्टॉक ने 188 फीसदी का रिटर्न दिया है। मंथली चार्ट पर 475-485 रुपये के आसपास बेयरिश बटरफ्लाई पैटर्न देखने को मिल रहा है। साथ ही आरएसआई नेगेटिव डाइवर्जेंस बना रहा है। कीमतों में बढ़त को आरएसआई का सपोर्ट नहीं मिल रहा है। ऐसे में इस स्टॉक में किसी नई खरीद से बचने की सलाह होगी। अगर किसी के पास पहले से ये स्टॉक है तो 475-485 रुपये के जोन में मुनाफा वसूली कर लें।
डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies): ये काउंटर पिछले 3 महीने से 2800-3100 रुपये के दायरे में कंसोलीडेट हो रहा था। हाल ही में इसमें भारी वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट देखने को मिला है। वीकली आरएसई भी 50 के ऊपर है। इससे स्टॉक में और तेजी आने की संभावना है। ऐसे में इस स्टॉक में एक छोटी किश्त में 3475-3525 रुपये की रेंज में खरीदारी की जा सकती है। इसके बाद 3300-3400 रुपये की रेंज में आने पर दूसरी किस्त में खरीदारी करें। लक्ष्य 4000 रुपये के ऊपर का रखें। डेली क्लोजिंग के आधार पर 3099 रुपये का स्टॉप-लॉस जरूर लगाएं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।