Credit Cards

FACT, डिविज लैब्स और निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट में जोरदार एक्शन के बाद अब क्या करें?

Trade Spotlight: 12 अप्रैल के कारोबार में FACT, डिविस लैब्स और निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। FACT यानी फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स ट्रॉवनकोर में 285 रुपए के स्तर पर 20 फीसदी का अपर सर्किट लगता नजर आया था। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ एक मजबूत बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था। डिविस लैब्स भी 10 फीसदी की तेजी के साथ 3212 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। ये इसकी 2 फरवरी के बाद की हाइएस्ट क्लोजिंग थी

अपडेटेड Apr 13, 2023 पर 12:12 PM
Story continues below Advertisement
डिविस लैब्स में पिछले कारोबारी सत्र में बड़े पैमाने पर खरीदारी देखने को मिली है। लेकिन अब इस स्टॉक को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि अब यह 3250-3300 रुपये के अपने ऐतिहासिक रजिस्टेंस जोन के करीब पहुंच रहा है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Trade Spotlight: हमें 12 अप्रैल को बाजार में 8वां पॉजिटिव दिन देखने को मिला। कल के कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्स पिछले 7 हफ्तों के हाई पर बंद हुए। अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर कल के कारोबार में बाजार में तेजी रही। बाजार की नजर कल मार्च महीने के रिटेल महंगाई आंकड़ों पर भी थी। बाजार बंद होने के बाद आए रिटेल महंगाई आंकड़ों के मुताबिक मार्च महीने में खुदरा महंगाई फरवरी के 6.44 फीसदी से घटकर 5.66 फीसदी पर आ गई है। सेंसेक्स कल 235 अंकों की बढ़त के साथ 60393 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 90 अंकों की बढ़त के साथ 17812 के स्तर पर बंद हुआ। कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों में भी खरीदारी रही। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी का स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.50 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। कल के कारोबार में NSE पर हर दो गिरने वाले शेयर पर 3 बढ़ने वाले शेयर देखने को मिले थे।

    कल के कारोबार में FACT, डिविस लैब्स और निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। FACT यानी फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स ट्रॉवनकोर में 285 रुपए के स्तर पर 20 फीसदी का अपर सर्किट लगता नजर आया था। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ एक मजबूत बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था। डिविस लैब्स भी 10 फीसदी की तेजी के साथ 3212 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। ये इसकी 2 फरवरी के बाद की हाइएस्ट क्लोजिंग थी। निप्पॉन लाइफ भी कल करीब 6 फीसदी की तेजी लेकर 230 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। ये 3 फरवरी के बाद की इसकी हाइएस्ट क्लोजिंग थी।

    आइए जानते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है आनंद राठी के जिगर एस पटेल की ट्रेडिंग रणनीति


    Nippon Life India Asset Management:19 अक्टूबर, 2021 को 476 रुपये का टॉप दर्ज करने के बाद ये काउंटर लोअर टॉप लोअर बॉटम स्ट्रक्चर बना रहा है, जिसके चलते इसमें में 58 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वर्तमान में, इसने आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) के डेली स्केल पर ट्रेंड लाइन के तोड़ते हुए एक बुलिश डाइवर्जेंस दिया है जो स्टॉक में तेजी आने का संकेत है। ऐसे इस स्टॉक में 226-229 रुपये के आसपास छोटी किश्तों में खरीदारी की सलाह होगी। फिर 218-222 रुपये के आसपास मिलने पर फिर से खरीदारी करें। 275 रुपये के शॉर्ट टर्म लक्ष्य के लिए स्टॉप-लॉस 204 रुपये का रखें।

    Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में करना चाहते हैं जोरदार कमाई तो ईआईडी पेरी, इंडियामार्ट इंटरमेश और इंडियन होटल्स पर लगाएं दांव

    Divis Laboratories:हालांकि डिविस लैब्स में पिछले कारोबारी सत्र में बड़े पैमाने पर खरीदारी देखने को मिली है। लेकिन अब इस स्टॉक को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि अब यह 3250-3300 रुपये के अपने ऐतिहासिक रजिस्टेंस जोन के करीब पहुंच रहा है। ऐसे में इस रजिस्टेंस जोन के बीच मुनाफा वसूली करने की सलाह होगी। इसके अलावा डेली स्केल का आरएसआई काफी ज्यदा ओवरबॉट जोन में है जो चिंता का विषय है। फिलहाल इस स्टॉक में वेट एंड वॉच की रणनीति अपनाएं।

    FACT: अब ये स्टॉक 290 रुपए के अपने काफी बड़े रिजस्टेंस के करीब दिख रहा है। फिलहाल ये स्टॉक इचिमोकू ट्रेडिंग सिस्टम के कुमो में कारोबार कर रहे हैं जो संकेत देता है कि कुमो के ऊपरी छोर को पार करने के लिए बुल्स को बहुत ज्यादा बल की जरूरत होगी। ऐसे में ट्रेडर्स को सलाह होगी कि वे 290-300 रुपए के रजिस्टेंस जोन में मुनाफा वसूली कर लें। वर्तमान स्तरों पर नई खरीदारी की सलाह नहीं होगी।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।