Get App

Trade Spotlight : एचसीएल टेक्नोलॉजीज, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस और आईआरएफसी में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति

Trade Spotlight :12 जनवरी को बेंचमार्क इंडेक्सों ने रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की। निफ्टी 50 इंडेक्स 247 अंक बढ़कर 21,894.5 पर पहुंच गया। दैनिक चार्ट पर इसने एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। जिन स्टॉक्स में पिछले कारोबारी दिन जोरदार हलचल रही थी उनमें एचसीएल टेक्नोलॉजीज, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस और आईआरएफसी शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 15, 2024 पर 10:13 AM
Trade Spotlight : एचसीएल टेक्नोलॉजीज, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस और आईआरएफसी में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति
Trade Spotlight : वीकली चार्ट पर आईआरएफसी ने दिसंबर 2023 के मध्य के 92 रुपये पर 'राउंडेड बॉटम' पैटर्न को तोड़ दिया और पिछले तीन हफ्तों से कंसोलीडेट होता दिखा है। पिछले हफ्ते, इसने 105-94 रुपये के बीच के छोटे कंसेलीडेशन रेंज को पार कर लिया

Trade Spotlight : पिछले शुक्रवार (12 जनवरी) को बाजार में टेक्वोलॉजी शेयरों के दम पर जोरदार रैली देखने को मिली। इसको देखते हुआ मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाजार संभावित कंसोलीडेशन जोन में प्रवेश करने से पहले आने वाले दिनों में 22,000-22,100 की तरफ जाने के लिए तैयार है। बाजार जानकारों का ये भी कहना है कि निफ्टी के लिए सपोर्ट अब ऊपर की तरफ शिफ्ट हो गया है। 21,800-21,700 के जोन में इसके लिए तत्काल सपोर्ट है। जबकि 21,500 के स्तर पर बड़ा सपोर्ट दिख रहा है।

12 जनवरी को बेंचमार्क इंडेक्सों ने रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की। निफ्टी 50 इंडेक्स 247 अंक बढ़कर 21,894.5 पर पहुंच गया। दैनिक चार्ट पर इसने एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। वहीं, बीएसई सेंसेक्स 847 अंक चढ़कर 72,568 पर बंद हुआ था। लेकिन मिड और स्मॉलकैप ने फ्रंटलाइन से कमजोर प्रदर्शन किया था। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्सों में सिर्फ 0.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी।

जिन स्टॉक्स में पिछले कारोबारी दिन जोरदार हलचल रही थी उनमें एचसीएल टेक्नोलॉजीज, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस और आईआरएफसी शामिल हैं। एचसीएल टेक्नोलॉजीज 3.8 फीसदी चढ़कर 1,540.8 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस भी आईटी की रैली में भाग लेते हुए 10.4 फीसदी बढ़कर 210 रुपये पर बंद हुआ था जो 19 अक्टूबर, 2021 के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। आईआरएफसी ने डेली चार्ट पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न के साथ लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी दिखाई थी। स्टॉक 6 फीसदी उछलकर 113.4 रुपये के रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था।

आइए देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय की ट्रेडिंग रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें