Trade Spotlight : पिछले शुक्रवार (12 जनवरी) को बाजार में टेक्वोलॉजी शेयरों के दम पर जोरदार रैली देखने को मिली। इसको देखते हुआ मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाजार संभावित कंसोलीडेशन जोन में प्रवेश करने से पहले आने वाले दिनों में 22,000-22,100 की तरफ जाने के लिए तैयार है। बाजार जानकारों का ये भी कहना है कि निफ्टी के लिए सपोर्ट अब ऊपर की तरफ शिफ्ट हो गया है। 21,800-21,700 के जोन में इसके लिए तत्काल सपोर्ट है। जबकि 21,500 के स्तर पर बड़ा सपोर्ट दिख रहा है।