चुनिंदा मेटल, तेल- गैस, एफएमसीजी और ऑटो शेयरों में खरीदारी के दम पर 14 जून को निफ्टी 50 इंडेक्स हाल के स्विंग हाई (18778) के करीब बंद होने में कामयाब रहा। कल बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी इस स्विंग हाई को पार कर जाता है तो इसको अपने रिकॉर्ड हाई पर अगले प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है। बीएसई सेंसेक्स कल 85 अंक बढ़कर 63229 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 40 अंक बढ़कर 18756 पर बंद हुआ था। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स भी तीसरे सीधे सत्र के लिए क्रमशः 0.2 फीसदी और 0.1 फीसदी की तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे थे।
