Get App

ट्रेड स्पॉटलाइट: KEI इंडस्ट्रीज, टानला प्लेटफार्म और APL में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति ?

केईआई इंडस्ट्रीज मजबूत वॉल्यूम के साथ पिछले चार दिनों के कंसोलीडेशन से निर्णायक ब्रेकआउट के बाद लगभग 5 फीसदी की बढ़त के साथ 2205.7 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था। इंडेक्स ने डेली चार्ट्स पर लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। पिछले कारोबारी सत्र में हॉरीजेंटल रजिस्टेंस ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट के बाद, टानला प्लेटफॉर्म्स 3.7 फीसदी बढ़कर 999 रुपये पर बंद हुआ था

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 15, 2023 पर 12:48 PM
ट्रेड स्पॉटलाइट: KEI इंडस्ट्रीज, टानला प्लेटफार्म और APL में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति ?
तानला प्लेटफॉर्म्स 3.7 फीसदी बढ़कर 999 रुपये पर बंद हुआ था। स्टॉक ने डेली स्केल पर लॉन्ग अपर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है

चुनिंदा मेटल, तेल- गैस, एफएमसीजी और ऑटो शेयरों में खरीदारी के दम पर 14 जून को निफ्टी 50 इंडेक्स हाल के स्विंग हाई (18778) के करीब बंद होने में कामयाब रहा। कल बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी इस स्विंग हाई को पार कर जाता है तो इसको अपने रिकॉर्ड हाई पर अगले प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है। बीएसई सेंसेक्स कल 85 अंक बढ़कर 63229 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 40 अंक बढ़कर 18756 पर बंद हुआ था। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स भी तीसरे सीधे सत्र के लिए क्रमशः 0.2 फीसदी और 0.1 फीसदी की तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे थे।

कंसोलीडेशन के बीच बैंक निफ्टी उल्टी दिशा में कारोबार करता दिखा था। कल के कारोबार में ये इंडेक्स 92 अंकों की गिरावट के साथ 43988 पर बंद हुआ था। जबकि अस्थिरता निचले स्तर पर सीमित रही, जो बाजार में स्थिर स्थिति का संकेत है।

बुधवार के कारोबारी सत्र में KEI Industries, Tanla Platforms और APL Apollo Tubes में जोरदार ऐक्शन देखने को मिला था।। केईआई इंडस्ट्रीज मजबूत वॉल्यूम के साथ पिछले चार दिनों के कंसोलीडेशन से निर्णायक ब्रेकआउट के बाद लगभग 5 फीसदी की बढ़त के साथ 2205.7 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था। इंडेक्स ने डेली चार्ट्स पर लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था।

पिछले कारोबारी सत्र में हॉरीजेंटल रजिस्टेंस ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट के बाद, टानला प्लेटफॉर्म्स 3.7 फीसदी बढ़कर 999 रुपये पर बंद हुआ था। स्टॉक ने डेली स्केल पर लॉन्ग अपर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें