Trade Spotlight : कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त के चलते महंगाई बढ़ने को डर ने कल 28 सितंबर के बाजार पर अपना असर दिखाया। बाजार पर कल मंदड़ियों के कब्जे में चला गया था। मंथली F&O एक्सपायरी वाले दिन सेंसेक्स निफ्टी करीब 1 फीसदी गिरकर बंद हुए थे। ऐसे में बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी अगले कारोबारी सत्रों में 19500 के स्तर को कायम नहीं रख पाता तो फिर इसमें 19200 कर की गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, किसी तेजी की स्थिति में निफ्टी के लिए 19600-19700 पर रजिस्टेंस हो सकता है
28 सितंबर को निफ्टी 193 अंक गिरकर 19523 पर आ गया था। इसने डेली चार्ट पर एक बियरिश इंगल्फिंग पैटर्न बनाया था जिसको बियरिश रिवर्सल पैटर्न माना जाता है। बीएसई सेंसेक्स 610 अंक गिरकर 65508 पर बंद हुआ था। अहम सेक्टरों की बात करें तो बैंक निफ्टी 287 अंक गिरकर 44,301 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी आईटी इंडेक्स 715 अंक फिसलकर 31880 पर आ गया था। इसने दैनिक चार्ट पर लॉन्ग बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।
कल के गिरते बाजार में भी तेजी दिखाने वाले शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो, ऑयल इंडिया और डेटा पैटर्न्स इंडिया के नाम शामिल हैं। लार्सन एंड टुब्रो 1.52 फीसदी की बढ़त के साथ 3010 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था। स्टॉक ने डेली चार्ट पर लॉन्ग अपर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। ये ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली का संकेत है।
ऑयल इंडिया भी कल 1.65 फीसदी बढ़कर 292 रुपये पर पहुंच गया। इसने डेली टाइम फ्रेम पर लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ये ऊपरी स्तर पर बिक्री के दबाव का संकेत है। स्टॉक कल 300 रुपये के स्तर से ऊपर टिकने में विफल रहा, लेकिन ट्रेडिंग वॉल्यूम मजबूत था। डेटा पैटर्न इंडिया भी कल एनएसई पर 0.85 फीसदी बढ़कर 2099 रुपये पर पहुंच गया।
आइए देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की ट्रेडिंग रणनीति।
ऑयल इंडिया (Oil India): स्टॉक ने एक बुलिश कैंडलस्टिक के साथ असेंडिंग ट्राइएंगल चार्ट पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है। इसके अलावा डेली चार्ट पर, इसने हायर बॉटम का गठन किया है। ऐसे में स्टॉक में वर्तमान स्तर से नई तेजी आने के संकेत मिल रहे हैं। अब जबतक ये स्टॉक 280 रुपये से नीचे नहीं जाता इसमें तेजी की संभावना बनी रहेगी। ट्रेडर्स इस स्टॉक में 315 रुपये के लक्ष्य के लिए दांव लगा सकते हैं।
लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) : मजबूत तेजी के बाद, स्टॉक डेली स्केल पर समेकन मोड में चला गया था। स्टॉक में हालिया ब्रेकआउट एक बुलिश कॉन्टीन्यूटी पैटर्न का संकेत है। स्टॉक में अभी और तेजी आ सकती है। पोजीशनल ट्रेडर्स के लिए 2,920 रुपये का स्तर ट्रेंड डिसाइडर लेलव होगा। अगर स्टॉक इस लेवल के ऊपर टिका रहता है तो फिर इसमें 3240 रुपये की तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं, अगर यह 2,920 रुपये से नीचे बंद होता है तो गिरावट बढ़ सकती है।
डेटा पैटर्न इंडिया (Data Patterns India) : उच्च स्तर से तेज गिरावट के बाद ये काउंटर एक्युमुलेशन जोन में है। हालांकि स्टॉक इस समय ओवरबॉट जोन में तो है लेकिन डिमांड जोन के भी बहुत करीब है। ऐसे में किसी हल्के करेक्शन में डिमांड जोन से फिर से नई तेजी आ सकती है। शॉर्ट टर्म के नजरिए से देखें तो 2015 रुपए पर स्टॉक के लिए सपोर्ट दिख रहा है। अगर या सपोर्ट बना रहता है तो स्टॉक में 2250 रुपए तक की तेजी देखने को मिल सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।