Trade Spotlight : नायका, इंफोसिस और एलटीआईमाइंडट्री में अब क्या करें?

Trade Spotlight : पिछले कारोबारी दिन एलटीआईमाइंडट्री, इंफोसिस और नायका शामिल में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। LTIMindtree एनएसई पर 3.8 फीसदी बढ़कर 5,944 रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल 13 अप्रैल के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। इन्फोसिस ने भी औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। स्टॉक कल 3.6 फीसदी उछलकर 1,501.45 रुपये पर पहुंच गया

अपडेटेड Dec 15, 2023 पर 10:32 AM
Story continues below Advertisement
Trade Spotlight : नाइका कल 5 फीसदी बढ़कर 178 रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल 2 दिसंबर के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। इसने औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ दैनिक समय सीमा पर मजबूत तेजी कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Trade Spotlight : मजबूत वॉल्यूम और सभी टाइम फ्रेम पर पॉजिटव मोमेंटम इंडीकेटरों के साथ निफ्टी में तेजी कायम रहने की संभावना बनी हुई है। निफ्टी 50 इंडेक्स आने वाले दिनों में 21,400-21,500 के नए हाई पर जाता दिख सकता है। हालांकि बीच में इसमें कंसेलीडेशन की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। बाजार जानकारों का कहना कि निफ्टी के लिए 21,000-20,800 के जोन में सपोर्ट दिख रहा है। 14 दिसंबर को बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे। निफ्टी 50 इंडेक्स 256 अंक उछलकर 21,183 पर और बीएसई सेंसेक्स 930 अंक चढ़कर 70,514 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्सों में 1.3 फीसदी और 0.9 फीसदी की बढ़त हुई थी।

    पिछले कारोबारी दिन एलटीआईमाइंडट्री, इंफोसिस और नायका शामिल में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। LTIMindtree एनएसई पर 3.8 फीसदी बढ़कर 5,944 रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल 13 अप्रैल के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। इन्फोसिस ने भी औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। स्टॉक कल 3.6 फीसदी उछलकर 1,501.45 रुपये पर पहुंच गया जो इस साल 21 सितंबर के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है।

    नाइका भी कल 5 फीसदी बढ़कर 178 रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल 2 दिसंबर के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। इसने औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ दैनिक समय सीमा पर मजबूत तेजी कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। अब, स्टॉक सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है और 20-दिवसीय ईएमए स्टॉक के लिए तत्काल समर्थन के रूप में कार्य कर रहा है।


    इन्फोसिस ने औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ दैनिक चार्ट पर स्वस्थ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। स्टॉक 3.6 फीसदी उछलकर 1,501.45 रुपये पर पहुंच गया, जो इस साल 21 सितंबर के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। स्टॉक कल सभी मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार करता दिखा।

    आइए देखते हैं अब इन शेयरों पर क्या है कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की ट्रे़डिंग रणनीति

    एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (नायका) : पिछले कुछ सत्रों से ये काउंटर डाउन वर्ड स्लोपिंग चैनल में था। आख़िरकार इसकी गिरावट डिमांड जोन के पास थम गई। इसके अलावा, डेली स्केल पर इसके डिमांड जोन से आए मजबूत रिबाउंड से पता चलता है कि निकट भविष्य में तेजी बनी रह सकती है। जब तक यह स्टॉक 170 रुपये से नीचे नहीं जाता। पोजीशनल ट्रे़डर्स को तेजी की उम्मीद बनाए रखनी चाहिए। स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 190 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

    इंफोसिस (Infosys): वीकली चार्ट पर, स्टॉक ने कप और हैंडल चार्ट फॉर्मेशन से ब्रेकआउट दिया है। इसलिए, आने वाले कारोबारी सत्रों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। ट्रेडर्स के लिए 1,450 रुपये पर सपोर्ट दिख रहा है। अगर ये सपोर्ट बना रहता है तो स्टॉक र 1,620 रुपये तक जाता दिख सकता है।

    Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree): वीकली स्केल पर, काउंटर हायर हाई और हायर लो सीरीज पैटर्न के साथ अपवर्ड चैनल चार्ट फॉर्मेशन में है। एडीएक्स जैसे टेक्निकल इंडीकेटर भी मौजूदा स्तरों से और तेजी आने के संकेत दे रहे हैं। जब तक स्टॉक 5,700 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा है तब तक तेजी का रुझान जारी रहने की संभावना है। जिसके ऊपर काउंटर 6,360 रुपये तक जा सकता है। दूसरी ओर, 5,700 रुपये के नीचे जाने के बाद नई बिकवाली संभव है।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Dec 15, 2023 10:29 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।