Trade Spotlight : 7 अगस्त को भी बाजार में तेजी देखने को मिली। इस तेजी के चलते निफ्टी-50 इंडेक्स 19300-19500 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा है। जानकारों का कहना है कि इस लेवल पर निफ्टी के लिए बड़ा सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 19600-19700 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। निफ्टी 50 इंडेक्स कल 80 अंक बढ़कर 19597 पर बंद हुआ था। इसने हल्की अपर और लोअर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। ये डेली चार्ट पर एक स्पिनिंग टॉप जैसे पैटर्न की तरह दिखता है। यह एक ट्रेंड रिवर्सल पैटर्न है।
बीएसई सेंसेक्स 230 अंक से ज्यादा चढ़कर 65953 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी और 0.2 फीसदी की बढ़त हुई थी।
दिन भर एक दायरे में घूमने बाद बैंक निफ्टी कल 42 अंक गिरकर 44837 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी आईटी ने अपनी तेजी जारी रखी थी। कल के कारोबारी सत्र में ये स्टॉक 343 अंक बढ़कर 30779 पर बंद हुआ था। डेली टाइम फ्रेम पर इसने एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था।
कल के कारोबारी सत्र में महिंद्रा एंड महिंद्रा, पॉली मेडिक्योर और फिनोलेक्स केबल्स में जोरदार एक्शन देखने को मिला था।
महिंद्रा एंड महिंद्रा में कल मदर कैंडल का निर्णायक ब्रेकआउट देखने को मिला था। इसके अलावा इसने डेली स्केल पर बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था जो एक सकारात्मक संकेत है। स्टॉक 20-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर बंद हुआ था। कारोबार के अंत में ये स्टॉक मजबूत वॉल्यूम के साथ 4 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 1527 रुपये पर बंद हुआ था।
कल के कारोबारी सत्र में पॉली मेडिक्योर में मजबूत स्लोपिंग रजिस्टेंस ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट देखने को मिला था। स्टॉक ने अच्छे वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर मजबूत तेजी कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। स्टॉक 14.5 फीसदी उछलकर 1455.35 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था।
फिनोलेक्स केबल्स के शेयर कल लगभग 7 फीसदी चढ़कर 1075 रुपये पर बंद हुए थे। स्टॉक ने डेली चार्ट पर औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। स्टॉक सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार करता दिखा था।
आइए देखते हैं वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के आशीष क्याल की अब क्या है इन स्टॉक्स पर राय
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) : मजबूत तिमाही नतीजों के बाद एमएंडएम में अच्छी तेजी आई है। ब्रोकिंग हाउसों ने भी स्टॉक पर अपना टारगेट बढ़ा दिया। सिंपल इलियट वेव थियरी का पालन करते हुए स्टॉक तेजी दिखा रहा है। वहीं, फिलहाल इस समय स्टॉक में प्राइमरी वेव 3 ऊपर की ओर चल रही है। ये एक अच्छा संकेत। ऑटो सेक्टर पिछले कुछ महीनों से लगातार तेजी दिखा रहा है। इसके साथ ही, इचिमोकू क्लाउड स्टॉक के लिए मजबूत सपोर्ट के रूप में कार्य कर रहा है। हाल ही में स्टॉक इस सपोर्ट स्तर से वापसी करता दिखा है। एमएंडएम के लिए पहला सपोर्ट 1395 रुपये के स्तर के करीब है। ऊपर की तरफ स्टॉक के लिए 1700 रुपये के स्तर पर रजिस्टेंस दिख रहा है।
फिनोलेक्स केबल्स (Finolex Cables) : फिनोलेक्स केबल्स की कीमतें अपवर्ड स्लोपिंग चैनल के भीतर अच्छी तेजी दिखा रही हैं। इस चैनल के निचले छोर से वापसी करने के बाद स्टॉक में अच्छी तेजी आई है। इसके अलावा मूविंग एवरेज क्रॉसओवर सिस्टम भी अच्छी तरह से काम कर रही है। जब तक स्टॉक 20-डे और 50-डे एमए (मूविंग एवरेज) दोनों से ऊपर रहता है तेजी बनी रहेगी। रिस्क रिवार्ड के नजरिए से देखें तो इस स्टॉक में किसी गिरावट में खरीदारी की सलाह होगी। 1130 रुपए के लक्ष्य के लिए 975 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाएं।
पॉली मेडिक्योर (Poly Medicure) : पॉली मेडिक्योर में भी किसी गिरावट में खरीदारी की सलाह होगी। 1550 रुपए के लक्ष्य के लिए 1295 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाएं। पिछले सत्र में, पॉलीमेड ने एक बिग बुलिश कैंडल बनाई थी। स्टॉक 1315 रुपये के स्तर से ऊपर बंद हुआ है जो राउंडिंग बॉटम पैटर्न के ब्रेकआउट की पुष्टि करता है। नेकलाइन पर पहुंचने के बाद स्टॉक फिर से ऊपर की ओर उछलता दिखा है। ये एक सकारात्मक संकेत है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।