25 अप्रैल को बाजार दिनभर की भारी वोलैटिलिटी के बाद हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। ट्रेडर फ्यूचर्स एंड ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट्स के मंथली एक्सपायरी को पहले चौकन्ने नजर आए। सेंसेक्स 75 अंकों की बढ़त के साथ 60131 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 26 अंकों की बढ़त के साथ 17769 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक डोजी पैटर्न का गठन किया था। ये बाजार की आगे की चाल के बारे में तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच अनिर्णय की स्थिति का संकेत देता है। कल के कारोबार में राइट्स, महिंद्रा हॉलीडेज और जेके लक्ष्मी सीमेंट में जोरदार तेजी देखने को मिली थी।
राइट्स कल लगभग 9 फीसदी बढ़कर 380 रुपये पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने भारी वॉल्यूम के साथ डेली स्केल पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। ये स्टॉक सभी अहम मूविंग एवरेज (21, 50, 100 और 200-डे ईएमए ) के ऊपर कारोबार कर रहा है। ये स्टॉक एक महीने से अधिक के कंसोलीडेशन को तोड़ दिया है।
महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया भी 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर 310 रुपये पर बंद हुआ था। स्टॉक ने डेली चार्ट पर लॉन्ग अपर और लोअर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडल बनाया था। ये स्टॉक में वोलैटिलिटी कायम रहने का संकेत है। स्टॉक सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेडिंग कर रहा है। इसके साथ ही इसके वॉल्यूम में भी बढ़त देखने को मिली है।
जेके लक्ष्मी सीमेंट में भी कल 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। स्टॉक अपने सभी अहम मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है। कल के कारोबार में ये स्टॉक एक लंबे सीमित दायरे से बाहर निकलता दिखा है।
आइए देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है Stoxbox के रोहन शाह की ट्रेडिंग रणनीति
मई 2022 के बाद से ही इस स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है। स्टॉक लगातार हायर हाई और हायर लो की सिरीज बना रहा। इसके अलावा स्टॉक को वॉल्यूम में मजबूती की भी सपोर्ट हासिल है। वीकली चार्ट पर स्टॉक ने बुलिश कप एंड हैंडल प्राइस पैटर्न से एक ब्रेकआउट दिया जो शॉर्ट से मीडियम ट्रेंड के लिए तेजी बने रहने का संकेत है। ये स्टॉक शॉर्ट टर्म में 345-350 रुपये की तरफ जा सकता है। नीचे की तरफ इसके लिए 300-295 रुपये पर सपोर्ट दिख रहा है।
इस स्टॉक में भी तेजी का ट्रेंड कायम है। जल्दी ही ये स्टॉक 430 रुपए पर स्थित अपने पिछले लाइफ टाइम हाई की तरफ जाता नजर आ सकता है। नीचे की तरफ स्टॉक के लिए 370-365 रुपए पर सपोर्ट दिख रहा है।
इस स्टॉक में हाल के दिनों में मजबूत मोमेंटम देखने को मिला है और ये 646 रुपये से बढ़कर 850 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। मजबूत रैली के बाद स्टॉक में मामूली मुनाफावसूली भी देखी गई। गुरुवार को इस स्टॉक में फिर से तेजी आई। मोमेंटम इंडीकेटर RSI भी 60 का स्तर पार करते हुए बुलिश क्रॉसओवर दे रहा है। ये स्टॉक में तेजी कायम रहने के संकेत है। अब इस शेयर में शॉर्ट टर्म में 850 रुपए का पहला और 885 रुपए के दूसरा बड़ा लक्ष्य देखने के मिल सकता है। वहीं, नीचे की तरफ स्टॉक के लिए 780-770 रुपए के जोन में सपोर्ट दिख रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।