15 दिसंबर को बाजार में 3 तीनों से चल रही रैली थमती दिखी। सेंसेक्स कल 62000 के और निफ्टी 18500 के नीचे फिसल गया। कल बाजार में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी। अमेरिका में ब्याज दरों में अभी और बढ़त के संकेत मिलने के बाद ग्लोबल बाजार में आई कमजोरी का असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला था। कल के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे। बैंक, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज और मेटल्स कल के टॉप लीजर रहे थे। कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में भी कमजोरी देखने को मिली थी। निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.60 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुआ था।
कल के कारोबार में BSE Sensex करीब 900 अंकों की गिरावट के साथ 61799 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty50 इंडेक्स करीब 250 अंक गिरकर 18415 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर इवनिंग स्टार जैसा पैटर्न बनाया था जो बाजार में अभी और गिरावट आने का संकेत है।
कल के मंदी के कारोबार में भी कुछ शेयर तेजी दिखाते नजर आए थे। फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स (Fertilisers and Chemicals Travancore (FACT) एक ऐसा ही स्टॉक था। इस स्टॉक में कल 20 फीसदी का अपर सर्किट लगता दिखा था। कारोबार के अंत में यह शेयर 223.80 रुपये के अपने रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर इस स्टॉक ने भारी वॉल्यूम के साथ एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया था। वहीं मंथली चार्ट पर इस स्टॉक में हॉरिजेंटल रजिस्टेंस ट्रेंड लाइन से मजबूत ब्रेक आउट देखने को मिला था।
महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव भी करीब 10 फीसदी बढ़त के साथ 315 रुपये पर बंद हुआ था। इस स्टॉक में भी भारी वॉल्यूम के साथ एक बड़ा बुलिश कैंडल बना था। फिनोलेक्स केबल के शेयरों में भी कल जोरदार तेजी आई थी। यह स्टॉक कल करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 586.7 के स्तर पर बंद हुआ था।
आइये देखते हैं अब इन शेयरों पर क्या है कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की ट्रेडिंग
Fertilisers and Chemicals Travancore (FACT)
इस स्टॉक में अभी भी अपट्रेंड कायम है। इंट्राडे करेक्शन में खरीदारी और उछाल में बिकवाली शॉर्ट टर्म ट्रेडर के लिए इस स्टॉक में सबसे बेहतर रणनीति होगी। शॉर्ट टर्म में यह स्टॉक में हमें 235-250 रुपये तक जाता दिख सकता है। वहीं नीचे की तरफ इस स्टॉक के लिए 210-200 रुपए पर सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर यह 200 के नीचे फिसलता है तो कमजोरी आ सकती है। वैसे ही यह स्टॉक अब तक काफी अच्छी तेजी दिखा चुका है। ऐसे में इसमें ऊपरी स्तरों पर कुच मुनाफा वसूली आ सकती है।
Mahindra CIE Automotive(महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव)
पोजीशनल ट्रेडरों के लिए अब 300 रुपये यानी 50 Day SMA काफी अहम नजर आ रहा है। अगर यह स्टॉक इस लेवल केऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो हमें 335-350 का स्तर देखने को मिल सकता है।
अब इस स्टॉक का शॉर्ट टर्म ट्रेंड साफ नजर नहीं आ रहा है। ट्रेडर्स को किसी भी तरफ ब्रेक आउट की पुष्टि का इंतजार है। बुल्स के लिए इस स्टॉक में 595-600 का स्तर अहम ब्रेकाउट लेवल होगा। अगर यह स्टॉक इस लेवल के ऊपर क्लोज होने में कामयाब होता है तो फिर इसमें हमें 625-670 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं अगर यह 565 के नीचे फिसलता है तो यह गिरावट 540-530 की तरफ जा सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।