Credit Cards

Trade Spotlight: ग्लेनमार्क फार्मा, बॉयोकॉन और एलटीआई माइंड ट्री में अब क्या करें?

कल के कारोबार में Glenmark Pharma फ्यूचर और ऑप्शन सेगमेंट का टॉप गेनर साबित हुआ। यह स्टॉक करीब 8 फीसदी की बढ़त के साथ 440 रुपये पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने कल डेली चार्ट पर bullish Engulfing candlestick pattern बनाया था

अपडेटेड Dec 22, 2022 पर 10:48 AM
Story continues below Advertisement
एलटीआई माइंडट्री में निचले लेवल से वॉल्यूम और भाव दोनों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस स्टॉक में बुलिश रिवर्सल पैटर्न बना हुआ है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    21 दिसंबर को बाजार मे बिकवाली का भारी दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स-निफ्टी में कल 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। ग्लोबल मंदी का डर और दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बाजार पर निगेटिव असर दिखाया। सेंसेक्स कल 600 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 61067 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी करीब 190 अंकों की गिरावट के साथ 18199 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश इंगल्फिंग कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था जो इस बात का संकेत है कि दलाल स्ट्रीट पर मंदड़ियों की पकड़ मजबूत हो रही है।

    कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में भी इसी तरह का ट्रेंड देखने को मिला था। Nifty Midcap 100 इंडेक्स कल 1.6 फीसदी गिरकर बंद हुआ था। वहीं, Nifty Smallcap 100 इंडेक्स 2.2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। वोलैटिलिटी में भी कल बढ़त आई थी। वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX 12.93 फीसदी की बढ़त के साथ 15.56 के स्तर पर पहुंच गया जो बुल्स के लिए परेशानी की बात है।

    कल के कारोबार में Glenmark Pharma फ्यूचर और ऑप्शन सेगमेंट का टॉप गेनर साबित हुआ। यह स्टॉक करीब 8 फीसदी की बढ़त के साथ 440 रुपये पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने कल डेली चार्ट पर bullish Engulfing candlestick pattern बनाया था। इसमें भारी वॉल्यूम भी देखने को मिला था।


    Biocon भी कल 3.5 फीसदी की बढ़त के साथ 271 पर बंद हुआ था। इसने भारी वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक लंबा बुलिश कैंडल बनाया था। इसके साथ ही इसमें मॉर्निंग स्टार जैसा पैटर्न भी बनता दिखा था। जो इस स्टॉक में तेजी आने का संकेत है।

    एलटीआई माइंड ट्री (LTIMindtree) का शेयर भी कल 1.4 फीसदी की तेजी के साथ 4424 रुपये पर बंद हुआ था। इस स्टॉक में पिछले 3 दिनों के कंसोलिडेशन के बाद एक अच्छा ब्रेकआउट देखने को मिला है।

    आइये देखते हुए अब इन शेयरों पर क्या है आनंद राठी के जिगर पटेल की ट्रेडिंग रणनीति

    Glenmark Pharma

    इस स्टॉक में भी तेजी के संकेत बने हुए है। वर्तमान में 240 रुपये के लेवल के आसपास खरीदारी कर सकते हैं। शार्ट टर्म में इस स्टॉक में 500 रुपए का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इस खरीदारी के लिए 410 रुपये का स्टॉपलॉस जरूर लगाएं।

    ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स एक ही दिन कर सकते हैं दमदार कमाई

    Biocon

    बायोकॉन में भी वर्तमान लेवल पर खरीदारी की जा सकती है। जल्द ही इस स्टॉक में 300 रुपये का लक्ष्य आसानी से देखने को मिल सकता है। 256 रुपये का स्टॉपलॉस जरूर लगाएं।

    LTIMindtree

    एलटीआई माइंडट्री में निचले लेवल से वॉल्यूम और भाव दोनों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस स्टॉक में बुलिश रिवर्सल पैटर्न बना हुआ है। ऐसे में इस स्टॉक में 4700 रुपये के लक्ष्य के लिए 4288 रुपये के स्टॉपलॉलस के साथ खरीदारी कर सकते हैं।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Dec 22, 2022 10:48 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।