Trade Spotlight: गुजरात गैस, मुथूट फाइनेंस और सोभा ने कराई खूब कमाई, अभी बनें रहें या अब निकलें?

शोभा के शेयरों में भी कल 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। यह 652 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। कल इस स्टॉक ने औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक अच्छा बुलिश कैंडल बनाया था

अपडेटेड Nov 16, 2022 पर 11:06 AM
Story continues below Advertisement
मुथूट फाइनेंस में भी जोरदार एक्शन देखने को मिला था। ये स्टॉक 3 फीसदी की बढ़त के साथ 1120 रुपये पर बंद हुआ था
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    एक दिन के कंसोलीडेशन के बाद बाजार में कल अच्छी तेजी देखने को मिली। आखिरी घंटे में आई जोरदार खरीदारी के दम पर सेंसेक्स रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ। महंगाई में गिरावट आने और एशियाई बाजारों की तेजी के बीच कल भारतीय बाजारों में भी हरियाली रही। निफ्टी 74 अंक बढ़कर 18400 के ऊपर बंद हुआ। इसने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया। जबकि सेंसेक्स करीब 250 अंक बढ़कर 61873 पर बंद हुआ। लेकिन ब्रॉडर मार्केट में सुस्ती रही। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ था। जबकि निफ्टी स्मालकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। हालांकि कल बाजार में वोलैटिलिटी कम होती नजर आई थी। फियर इंडेक्स, इंडिया विक्स 1.84 फीसदी की गिरावट के साथ 14.60 पर आता नजर आया था।

    कल के कारोबार में गुजरात गैस में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। यह स्टॉक वायदा कारोबार का टॉप गेनर रहा था। कल ये 6 फीसदी की बढ़त के साथ 513.40 रुपये पर बंद हुआ था। इसी तरह मुथूट फाइनेंस में भी जोरदार एक्शन देखने को मिला था। ये स्टॉक 3 फीसदी की बढ़त के साथ 1120 रुपये पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने कल औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनता नजर आया था।

    Hot Stocks: 2-3 हफ्तों में ही चाहिए डबल डिजिट रिटर्न तो इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल


    शोभा के शेयरों में भी कल 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। यह 652 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। कल इस स्टॉक ने औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक अच्छा बुलिश कैंडल बनाया था। इसके अलावा इस स्टॉक में कल लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में हायर हाई हायर लो फॉर्मेशन दिखा था।

    आइए देखते हैं अब इन शेयरों पर क्या है आनंद राठी के जिगर एस पटेल की राय

    Muthoot Finance: इस स्टॉक में वर्तमान स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदारी की जा सकती है। इसके बाद अगर ये शेयर फिर से 1090-1100 रुपए के आसपास मिलता तो और खरीदारी करें। आगे ये शेयर हमें 1220 रुपए तक जाता दिख सकता है। स्टॉक को 1060 रुपए पर सपोर्ट है।

    Sobha: इस स्टॉक में अभी भी तेजी के संकेत कायम हैं। वर्तमान भाव पर भी इसमें खरीदारी की जा सकती है। आगे हमें ये शेयर 710 रुपए तक जाता दिख सकता है। नीचे की तरफ 615 रुपए पर सपोर्ट दिख रहा है।

    Gujarat Gas: इस स्टॉक में भी अपसाइड ऑन है। ट्रेडर्स को इस शेयर में 565 रुपए के लक्ष्य के लिए, 485 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह है।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Nov 16, 2022 11:06 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।