9 नवंबर को बुल्स अमेरिका के अक्टूबर महीने के महंगाई आंकड़ों के आने के पहले सतर्क नजर आए और बाजार सुस्ताता नजर आया। कुल मिला कर बुधवार के दिन बाजार काफी वोलेटाइल रहा। Sensex 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 61000 के ऊपर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 46 अंक गिरकर 18157 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया था। कल के कारोबार में दिग्गजों के साथ ही छोटे मझोले शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला था। निफ्टी मिड और स्मॉलकैप में 0.7 फीसदी और 0.56 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।
कल के कारोबार में Jubilant Ingrevia,Bank of India और Mrs Bectors Food में जोरदार एक्शन देखने को मिला था और ये धारा के विपरीत तैरते दिखे थे। बैंक ऑफ इंडिया कल 9 फीसदी की तेजी के साथ 77 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने कल भारी वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया था। इस शेयर में लगातार चौथे दिन तेजी देखने के मिली थी। वैसे बुधवार को पूरे पीएसयू बैंक बास्केट में ही जोरदार तेजी देखने को मिली थी।
Jubilant Ingrevia में भी बुधवार को 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी और ये 557 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। कल ये शेयर अपने 1 महीने के हाई के करीब बंद हुआ था। इस स्टॉक ने भी भारी वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया था।
Mrs. Bectors Food Specialities भी कल के कारोबार में 5.5 फीसदी के तेजी के साथ 414.8 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने डेली टाइम फ्रेम पर औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ एक बड़ा बुलिश कैंडल बनाया था। इसने लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में हायर हाई बनाया था।
आइए देखते हैं अब इन शेयरों पर क्या है आनंद राठी के जिगर एस पटेल की ट्रेडिंग रणनीति।
Jubilant Ingrevia: इसमें अभी भी अपट्रेंड ऑन है। जिनके पास है बने रहें। वर्तमान लेवल पर नई खरीद भी की जा सकती है। 610 रुपए के शॉर्ट टर्म टारगेट के लिए 525 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाएं।
Bank of India: हालांकि ये स्टॉक अच्छा लग रहा है लेकिन इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि अब ये स्टॉक 80 रुपए के अपने हिस्टोरिकल रजिस्टेंस के करीब आ गया है। 90 डिग्री की किसी तेज रैली का टिका रहना काफी मुश्किल होता है। दूसरे इंडीकेटरों पर नजर डालें तो डेली MACD काफी फैल चुका है। इससे अब इसमें ठहराव या फिर हल्की गिरावट भी मुमकिन है। जिनके पास पहले से ये स्टॉक है उनको आंशिक मुनाफा वसूली की सलाह होगी। नई खरीद के लिए वेट एंड वॉच मोड में रहें।
Mrs. Bectors Food Specialities: इस स्टॉक में भी अपट्रेंड ऑन है। जिनके पास है बने रहें। वर्तमान लेवल पर नई खरीद भी की जा सकती है। 470 रुपए के शॉर्ट टर्म टारगेट के लिए 380 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाएं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।