Credit Cards

Hot Stocks: 2-3 हफ्तों में ही 8% तक रिटर्न कमाने के लिए इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल

जब तक निफ्टी 18300 के अहम रजिस्टेंस के नीचे बना रहता है तब तक बाजार कुल मिला कर वोलेटाइल बना रहेगा। फीयर इंडेक्स India VIX 20 के नीचे बना हुआ है। ये किसी घबराहट या पेनिक के न होने का अच्छा संकेत है

अपडेटेड Nov 10, 2022 पर 10:49 AM
Story continues below Advertisement
नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 18000 पर सपोर्ट है। अगर ये सपोर्ट टूटता है तो फिर निफ्टी नीचे की तरफ 17700 का स्तर हिट करता दिख सकता है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    RUPAK DE -LKP Securities

    Hot Stocks: निफ्टी डेली चार्ट पर पिछले स्विंग हाई के ऊपर टिका हुआ है। ये वर्तमान ट्रेंड के जारी रहने का संकेत है। हालांकि ऊपरी छोर पर निफ्टी को 18300 के स्तर पर बडे़ प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। यहां बड़ी मात्रा में कॉल राइटिंग देखने को मिली है। अब जब तक निफ्टी 18300 के अहम रजिस्टेंस के नीचे बना रहता है तब तक बाजार कुल मिला कर वोलेटाइल बना रहेगा। फीयर इंडेक्स India VIX 20 के नीचे बना हुआ है। ये किसी घबराहट या पेनिक के न होने का अच्छा संकेत है।

    अब अगर निफ्टी 18300 की बाधा को पार करके मजबूती दिखाता है तो इसमें हमें 18600 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। हालांकि अगर निफ्टी 18300 को ऊपर जाने में सफल नहीं होता तो फिर इसमें हमें और मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 18000 पर सपोर्ट है। अगर ये सपोर्ट टूटता है तो फिर निफ्टी नीचे की तरफ 17700 का स्तर हिट करता दिख सकता है।


    आज की 3 टॉप शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई।

    Aster DM Healthcare: Buy | LTP: Rs 267.25 | एस्टर डीएम हेल्थकेयर में 257 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 290 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 8.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। डेली चार्ट पर ये स्टॉक सिमिट्रिकल ट्राइएंगल (symmetrical triangle)के ऊपर टिका हुआ है। ये स्टॉक में तेजी कायम रहने के संकेत हैं। इसके अलावा ये स्टॉक 244.60 रुपए पर स्थित 50EMA के ऊपर दिख रहा है। ये भी अच्छा संकेत है। मोमेंटम इंडीकेटर RSI (relative strength index 14) भी बुलिश क्रॉसओवर दे रहा है। स्टॉक का शॉर्ट टर्म ट्रेंड बुलिश नजर आ रहा है।

    Bajaj Holdings & Investment: Buy | LTP: Rs 6,874 | बजाज होल्डिंग्स में 6644 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 7335 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। डेली चार्ट पर ये स्टॉक पिछले कंसोलीडेशन रेंज के ऊपर आ गया है। ये इस शेयर को निवेशकों में आए जोश की ओर संकेत करता है। RSI (14) भी बुलिश क्रॉसओवर दे रहा है। स्टॉक 200DMA के ऊपर टिका हुआ है। ऐसे में इसका शॉर्ट टर्म ट्रेंड बुलिश दिख रहा है।

    US की महंगाई तय करेगी आगे की दिशा, अमेरिका 5% भागा तो भारतीय बाजार 15% दौड़ेंगे: अनुज सिंघल

    ITC: Buy | LTP: Rs 361 | आईटीसी में 348 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 390 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 8 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। इस स्टॉक ने भी डेली टाइम फ्रेम पर कंसोलीडेशन ब्रेकआउट दिया है जो इस स्टॉक में निवेशकों की बढ़ती रुचि का संकेत है। RSI (14)भी बुलिश क्रॉसओवर दे रहा है। इसके साथ ही स्टॉक अपने अहम शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज को ऊपर दिख रहा है।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।