पिछले शुक्रवार की जोरदार रैली के बाद सोमवार यानी कल के कारोबार में बाजार में वोलैटिलिटी रही और ये लाल निशान में बंद हुआ था। सेंसेक्स कल 170 अंकों की गिरावट के साथ 61624 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 21 अंकों की गिरावट के साथ 18329 के स्तर पर बंद हुआ था। सोमवार को ब्रॉडर मार्केट का प्रदर्शन थोड़ा बेहतर रहा था। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ था। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। कल मार्केट ब्रेड्थ कमजोर रहा था। कल हर 900 बढ़ने वाले शेयरों पर 1117 गिरने वाले शेयर देखने को मिले थे। काल बाजार में वोलैटिलिटी बढ़ती दिखी थी। फीयर इंडेक्स India VIX 3.5 फीसदी की बढ़त के साथ 14.91 के स्तर पर बंद हुआ था। लेकिन ये अभी भी अनुकूल स्थिति में है।
कल के कारोबार में KIMS Hospitals,Fortis Healthcare और Ambuja Cements में कल जोरदार एक्शन देखने को मिला था। KIMS या कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस कल के कारोबार में करीब 9 फीसदी की तेजी के साथ 1576 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने कल डेली चार्ट पर अच्छे वॉल्यूम के साथ एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाया था।
Fortis Healthcare में भी कल करीब 8 फीसदी की रैली आई थी और ये 304 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने कल डेली चार्ट पर हाई वॉल्यूम के साथ एक बड़ा बुलिश कैंडल बनाया था। ये स्टॉक कल सितंबर 22 के पिछले बहुत बड़े बियरिश कैंडल के मीडियन के ऊपर बंद हुआ।
कल के कारोबार में Ambuja Cements भी फोकस में रहा। ये स्टॉक कल 4 फीसदी की बढ़त के साथ 580 के रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ। डेली चार्ट पर इसने औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ एक मजबूत बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया। आइए देखते हैं अब इन शेयरों पर क्या है GEPL Capital के विज्ञान सावंत की ट्रेडिंग रणनीति।
KIMS Hospitals: इस स्टॉक में अभी भी तेजी के संकेत कायम हैं। ट्रेडर्स और इनवेस्टर को सलाह होगी कि वे इस स्टॉक में 1800 रुपए के लक्ष्य के लिए क्लोजिंग बेसिस पर 1430 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें।
Ambuja Cements: इस स्टॉक में भी तेजी के संकेत कायम हैं। ट्रेडर्स और इनवेस्टर को सलाह होगी कि वे इस स्टॉक में 625 रुपए के लक्ष्य के लिए क्लोजिंग बेसिस पर 550 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें।
Fortis Healthcare: इस स्टॉक में ट्रेडर्स और इनवेस्टर को सलाह होगी कि वे इसको 320 रुपए के लक्ष्य के लिए क्लोजिंग बेसिस पर 280 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ होल्ड करें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।