6 दिसंबर का दिन बाजार के लिए एक और कंसोलीडेशन वाला दिन रहा। आरबीआई की पॉलिसी आने के पहले कल बाजार ठहराव लेता दिखा। निफ्टी 18500 और 18600 पर अच्छा सपोर्ट लेता नजर आया है। आने वाले दिनों में भी ये स्तर निफ्टी के लिए मजबूत सपोर्ट का काम करेंगे। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए हाल का स्विंग हाई फिर उसके बाद 19000 का स्तर रजिस्टेंस का काम करेगा। निफ्टी में कल 60 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी और ये 18643 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर ओपनिंग से ज्यादा की क्लोजिंग देते हुए एक बुलिश कैंडल बनाया था। वहीं, सेंसेक्स कल 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट के बाद 62626 के स्तर पर बंद हुआ था।
कल के कारोबार में दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली। Nifty Midcap 100 इंडेक्स 0.46 फीसदी की कमजोरी के साथ तो Smallcap 100 इंडेक्स 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। कल के कारोबार में Suzlon Energy,IDBI Bank और Yes Bank में जोरदार ऐक्शन देखने को मिला था।
Suzlon Energy कल 2 फीसदी की तेजी लेकर 10.20 रुपए के अपनी तीन महीने के हाई पर बंद हुआ था। कल इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ शूटिंग स्टार पैटर्न बनाया था। इस स्टॉक में कल लगातार दूसरे दिन हायर हाई हायर लोज बनते दिखे थे।
IDBI Bank भी कल 8 फीसदी की तेजी लेकर 58.70 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। ये 18 अक्टूबर के बाद की इसकी हाइएस्ट क्लोजिंग थी। इसी तरह Yes Bank भी कल 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 17.50 के स्तर पर बंद हुआ था। ये इस साल के 12 सितंबर के बाद की इसकी हाइएस्ट क्लोजिंग थी। इस शेयर ने कल डेली चार्ट पर औसत से ज्यादा वाॉल्यूम के साथ बुलिश कैंडल बनाया था।
आइए 5paisa.com के रुचित जैन से जानते हैं कि अब इन शेयरों में क्या होनी चाहिए ट्रेडिंग रणनीति
Yes Bank: 18-18.50 के स्तर पर इस स्टॉक के लिए रजिस्टेंस दिख रहा है। ऊपर जाने के लिए इस बाधा को पार करना पड़ेगा। ट्रेडरों को सलाह होगी कि वे वर्तमान स्तरों पर इस शेयर में कोई नई खरीद न करें। लेकिन जिनके पास ये शेयर हैं वे 18-18.50 के सपोर्ट के नीचे के स्टॉप लॉस के साथ बने रह सकते हैं।
IDBI Bank: इस स्टॉक में अभी भी तेजी के संकेत बने हुए हैं। इस स्टॉक में हमें जल्द ही 65 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। वर्तमान स्तर पर नई खरीदारी कर सकते हैं। 52 रुपए के आसपास मइस स्टॉक के लिए मजबूत सपोर्ट है।
Suzlon Energy: इस स्टॉक का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है जिन ट्रेडरों के पास ये शेयर हैं वे चाहें ते अभी इसमें बने रहें। अब इस शेयर के लिए पहला सपोर्ट 9-8.50 रुपए के आसपास नजर आ रहा है। वहीं, 11.50 रुपए पर पहला और 14 रुपए पर दूसरा बड़ा सपोर्ट है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।