Stock ideas : जून सीरीज की सुस्त शुरुआत हुई है। निफ्टी करीब 70 अंक गिरकर 24750 केआस-पास कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी फ्लैट है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप में आज भी आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है। वहीं INDIA VIX लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ 16 के करीब पहुंच गया है। मार्केट रेगुलेटर SEBI के F&O पोजिशन लिमिट बढ़ाने से कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में जोरदार तेजी है। BSE करीब 6 फीसदी चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर दिख रहा है। आज ये स्टॉक वायदा का टॉप गेनर बना है। उधर CDSL, एंजेल वन और MCX में भी अच्छी खरीदारी आई है।
