Suzlon energy share : चौथी तिमाही में सुजलॉन एनर्जी (SUZLON ENERGY) के नतीजे अच्छे रहे हैं। कंपनी के मुनाफे, रेवेन्यू और मार्जिन तीनों में अच्छी बढ़त देखने को मिली है। चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 254 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,181 करोड़ रुपए और कंसोलीडेटेड आय 2,179 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,774 करोड़ रुपए पर रही है। इस अवधि में कंपनी की EBITDA 340.4 करो़ड़ रुपए से बढ़कर 677 करोड़ रुपए और EBITDA मार्जिन 15.6 फीसदी से बढ़कर 17.9 फीसदी रही है।
इसके साथ ही अगले साल के लिए गाइडेंस भी बेहतरीन है। कंपनी ने अगले साल के लिए अपने गाइडेंस में कहा है कि अगले साल सभी सेगमेंट में 60 फीसदी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। कंपनी डेट फ्री हो चुकी है और इसकी बैलेंश सीट मजबूत है। आगे बैलेंस शीट में और मजबूती बढ़ेगी। कंपनी का नेटवर्थ 6,000 करोड़ रुपए का हो गया है। सोलर और विंड एनर्जी का स्पेस पूरी तरह अलग है। डिमांड पूरी करने के लिए विंड क्षमता बढ़ाने की जरूरत है। दिन की तुलना में शाम में ज्यादा पावर की डिमांड होती है। मार्जिन बरकरार रखकर ग्रोथ पर फोकस किया जा रहा है। आगे ऑस्ट्रेलिया जैसे एक्सपोर्ट मार्केट पर फोकस किया जाएगा।
कंपनी के नतीजों और आगे की ग्रोथ पर चर्चा करते हुए Suzlon Group के CEO जे.पी चलसानी ने कहा कि कंपनी की खास योजनाओं को सही तरीके से लागू करने पर कारोबार में ये जोरदार टर्नअराउंड देखने को मिला है। कंपनी के पास इस समय 2000 करोड़ रुपए कैश है। कंपनी की ऑर्डर बुक काफी अच्छी है। पिछले दो साल में कंपनी ने अपनी उत्पादन और एक्जीक्यूशन क्षमता बढ़ाने पर बहुत काम किया है। इसका असर अब देखने को मिल रहा है।
Suzlon Group के CFO हिमांशु मोदी ने कहा कि आगे कंपनी की वित्तीय स्थिति और मजबूत होती जाएगी। ऐसे में अतीत की समस्याओं के फिर से वापस आने की आशंका नहीं है। कंपनी के लिए सेक्टोरल टेलविंड काफी मजबूत हैं। ऑर्डर बुक काफी अच्छी है। आगे कंपनी के लिए काफी बड़ी संभावनाएं हैं।