Brightcom Group Share Price: ब्राइटकॉम ग्रुप को बड़ा झटका लगा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने कंपनी के शेयरों में ट्रेडिंग को आगामी 14 जून से सस्पेंड यानी बंद करने का निर्देश जारी किया है। इसका मतलब है कि 14 जून से ट्रेडर्स, ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर को खरीद या बेच नहीं पाएंगे। NSE ने कहा कि ब्राइटकॉम ग्रुप जबतक उसके मास्टर सर्कुलर का पालन नहीं करता है, तबतक उसके शेयरों पर बैन जारी रहेगा। इस खबर के बाद ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर बुधवार को 5 फीसदी लुढ़कर अपनी लोअर सर्किट सीमा पर पहुंच गए और दोपहर 12 बजे के करीब 12.25 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
NSE ने 14 मई को जारी अपने सर्कुलर में कहा, "सस्पेंशन के 15 दिनों के बाद, मास्टर सर्कुलर का पालन नहीं करने वाली कंपनी के शेयरों में अगले 6 महीनों के हर हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ट्रेड फॉर ट्रेड के आधार पर कारोबार की अनुमति दी जाएगी।" NSE ने इसके साथ ही ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर को 'Z' कैटेगरी में डाल दिया है।
NSE ने कहा, "ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड ने लगातार दो तिमाहियों यानी- सितंबर 2023 और दिसंबर 2023 तिमाही तक सेबी के डिस्क्लोजर नियमों को पालन नहीं किया। इसलिए, ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयरों में 14 जून 2024 से कारोबार को सस्पेंड कर दिया जाएगा।"
इससे पहले फरवरी में, सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने प्रेफरेंशियल आधार पर शेयरों के किए गए अलॉटमेंट में अनियमितता से जुड़े एक मामले में ब्राइटकॉम समूह के प्रमोटर सुरेश कुमार रेड्डी पर शेयर बाजार से लगाए बैन को हटाने से इनकार कर दिया था।
SEBI ने कहा कि इसके अलावा प्रमोटर सुरेश कुमार रेड्डी, शेयर बाजार में सूचीबद्ध किसी भी कंपनी के न बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल हो सकते हैं और न ही कोई अहम मैनेजेरियल पद ले सकते हैं।
इससे पहले पिछले साल अगस्त में ब्राइटकॉम ग्रुप ने SEBI की सख्ती के बाद, अपने चेयरमैन और एमडी (CMD) सुरेश रेड्डी और मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नारायण राजू को पद से हटा दिया था। सेबी के मुताबिक कंपनी ने न सिर्फ अकाउंटिंग फ्रॉड किया है बल्कि शेयरों के प्रिफरेंशियल एलॉटमेंट के मामले में बैंक अकाउंट स्टेटमेंट में भी हेराफेरी की है।