तीन दिग्गज एक्सपर्ट्स के 9 टॉप ट्रेडिंग आइडिया जिसमें ट्रेड लेने से निवेशक और ट्रेडर्स होंगे मालामाल
RITES पर EQUINOX Research के पंकज रांदड़ ने 431 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 470 रुपये के लक्ष्य के लिए 408 रुपये पर स्टॉपलॉस लगा कर खरीदारी करें। Tata Motor DVR पर Prudent Broking Services के प्रदीप होतचंदानी ने 254 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 272 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा
सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में नये हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते EQUINOX Research के पंकज रांदड़, Prudent Broking Services के प्रदीप होतचंदानी और IIFL Securities के अनुज गुप्ता के बीच मुकाबला हो रहा है। अनुज पहली बार खेला का हिस्सा बन रहे हैं। इस खेल में कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन तीनों ही एक्सपर्ट्स ने बाजार में मुनाफा कमाने के लिए 9 स्टॉक्स में खरीदारी करने की राय दी है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले नये स्टॉक्स
EQUINOX Research के पंकज रांदड़ का कमाईवाला स्टॉकः BUY RITES
पंकज रांदड़ ने इसमें 431 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 470 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 408 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
Prudent Broking Services के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला शेयरः BUY Tata Motors DVR
प्रदीप होतचंदानी ने इस स्टॉक में 254 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 272 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 245 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
IIFL Securities के अनुज गुप्ता का कमाईवाला स्टॉकः BUY JSW Steel
अनुज गुप्ता ने इस स्टॉक में 737 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 714 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 780 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
EQUINOX Research के पंकज रांदड़ का कमाईवाला स्टॉकः BUY BEL
पंकज रांदड़ ने इसमें 107 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 120 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 103 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
Prudent Broking Services के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला शेयरः BUY Power Grid
प्रदीप होतचंदानी ने इस स्टॉक में 245 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 260 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 238 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
IIFL Securities के अनुज गुप्ता का कमाईवाला स्टॉकः BUY NTPC
अनुज गुप्ता ने इस स्टॉक में 176 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 166 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 198 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
EQUINOX Research के पंकज रांदड़ का कमाईवाला स्टॉकः BUY City Union Bank
पंकज रांदड़ ने इसमें 137 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 150 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 133 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
Prudent Broking Services के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला शेयरः BUY JK Lakshmi Cement
प्रदीप होतचंदानी ने इस स्टॉक में 789 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 825 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 775 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
IIFL Securities के अनुज गुप्ता का कमाईवाला स्टॉकः BUY IRCON
अनुज गुप्ता ने इस स्टॉक में 85 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 77 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 105 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।