Get App

Trading Plan: क्या निफ्टी और बैंक निफ्टी दो दिनों की तेजी के बाद कंसोलीडेट हो सकते हैं?

Nifty Trend: पिछले दो कारोबारी सत्रों में 900 अंकों की जोरदार तेजी को देखते हुए,निफ्टी 50 अब कंसोलीडेट हो सकता है। इसे 23,200-23,050 के जोन में सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। निफ्टी को 23,360 पर तत्काल रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इस स्तर से ऊपर एक निर्णायक क्लोजिंग 23,550-23,650 के जोन के लिए तेजी का रास्ता खोल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 16, 2025 पर 10:15 AM
Trading Plan: क्या निफ्टी और बैंक निफ्टी दो दिनों की तेजी के बाद कंसोलीडेट हो सकते हैं?
Trading plan : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सुभाष गंगाधरन का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,650, 23,870 पर रेजिस्टेंस और 23,207, 22,760 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स को 23,345 पर खरीदें

Nifty Trading Plan : बुल्स ने लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बाजार पर अपनी पकड़ बनाए रखी। इससे निफ्टी 50 को टैरिफ टेंशन से हुए नुकसान से उबरने में मदद मिली। 15 अप्रैल को गैप-अप ओपनिंग के बाद बैंक निफ्टी भी अपने पिछले स्विंग हाई से आगे निकल गया। पिछले दो कारोबारी सत्रों में 900 अंकों की जोरदार तेजी को देखते हुए,निफ्टी 50 अब कंसोलीडेट हो सकता है। इसे 23,200-23,050 के जोन में सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। निफ्टी को 23,360 पर तत्काल रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इस स्तर से ऊपर एक निर्णायक क्लोजिंग 23,550-23,650 के जोन के लिए तेजी का रास्ता खोल सकता है। बाजार जानकारों का यह भी कहना है कि बैंक निफ्टी जब तक 52,000-51,850 के सपोर्ट जोन से ऊपर रहता है, तब तक आगामी सत्रों में इसके ऊपर की ओर 52,800-53,000 रेंज की ओर बढ़ने की संभावना है।

निफ्टी में क्या हो रणनीति

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सुभाष गंगाधरन का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,650, 23,870 पर रेजिस्टेंस और 23,207, 22,760 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स को 23,345 पर खरीदें, 22,760 पर स्टॉप-लॉस के साथ, 23,650-23,870 का लक्ष्य रखें,जो अगले 1-2 सप्ताह में हासिल हो सकता है।

वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,550 पर रेजिस्टेंस और 22,920 पर सपोर्ट है। अगर निफ्टी 23,370 से ऊपर जाता है तो 23,460 और उसके बाद 23,550 का लक्ष्य रखते हुए 23,280 पर स्टॉप-लॉस के साथ लॉन्ग पोजीशन शुरू की जा सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें