Nifty Trading Plan : बुल्स ने लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बाजार पर अपनी पकड़ बनाए रखी। इससे निफ्टी 50 को टैरिफ टेंशन से हुए नुकसान से उबरने में मदद मिली। 15 अप्रैल को गैप-अप ओपनिंग के बाद बैंक निफ्टी भी अपने पिछले स्विंग हाई से आगे निकल गया। पिछले दो कारोबारी सत्रों में 900 अंकों की जोरदार तेजी को देखते हुए,निफ्टी 50 अब कंसोलीडेट हो सकता है। इसे 23,200-23,050 के जोन में सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। निफ्टी को 23,360 पर तत्काल रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इस स्तर से ऊपर एक निर्णायक क्लोजिंग 23,550-23,650 के जोन के लिए तेजी का रास्ता खोल सकता है। बाजार जानकारों का यह भी कहना है कि बैंक निफ्टी जब तक 52,000-51,850 के सपोर्ट जोन से ऊपर रहता है, तब तक आगामी सत्रों में इसके ऊपर की ओर 52,800-53,000 रेंज की ओर बढ़ने की संभावना है।
