NIfty Trading Plan : 19 मार्च को निफ्टी और बैंक निफ्टी में जोरदार रैली देखने को मिली। इससे डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना और इसने लोअर हाईज और लोअर लोज फॉर्मेशन के गठन को नकार दिया। इसलिए, जब तक निफ्टी 22750 के ऊपर बना रहेगा,तब तक आगामी सत्र में इसके 22900 (23807-21965 का 50% फिबोनाची रिट्रेसमेंट) की ओर और उसके बाद 23,000 (50-दिवसीय ईएमए) की ओर जाने को संभावना बनी रहेगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,600 पर सपोर्ट दिख रहा है। बैंक निफ्टी को 49,600 और 49,900 (200-डे ईएमए) की ओर आगे बढ़ने के लिए 49,000 से ऊपर बने रहने की जरूरत है। हालांकि, इसके लिए 48,600 (मंगलवार की कैंडल का निचला स्तर) पर अहम सपोर्ट है।