Trading plan : ट्रेड डील पर ट्रंप-मोदी के पॉजिटिव बयानों से बाजार फुल जोश में है। लगातार 6वें दिन खरीदारी का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 100 अंक से ज्यादा चढ़कर 25000 के करीब कारोबार कर रहा है। IT और बैंक ने बाजार में जोश भरा है। उधर मिड और स्मॉलकैप में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स भी करीब 1-1 फीसदी चढ़े हैं। आज डिफेंस,सरकारी बैंक,कैपिटल गुड्स और रियल्टी में खरीदारी देखने को मिल रही है। लेकिन कल जोरदार तेजी दिखाने वाले ऑटो में आज मुनाफावसूली दिख रही है।