Get App

Trading plan : मंथली पुट्स की हेजिंग के साथ लॉन्ग कैरी करें, ऑटो में दोबारा खरीदारी से पहले 2-3 दिन का वक्त दें

Trading plan : बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी 25,000 के ऊपर टिक नहीं पा रहा है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि ये कमजोर है। बाजार लगातार छठे दिन तेजी में है। 25,000 पार करने में थोड़ा जोर लगाना पड़ेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 3:43 PM
Trading plan : मंथली पुट्स की हेजिंग के साथ लॉन्ग कैरी करें, ऑटो में दोबारा खरीदारी से पहले 2-3 दिन का वक्त दें
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 24,850-24,900 पर है। वहीं, बड़ा सपोर्ट 24,750-24,800 पर है। वहीं, पहला रजिस्टेंस 5,000-25,050 पर और बड़ा रजिस्टेंस 25,150-25,200 पर है

Trading plan : ट्रेड डील पर ट्रंप-मोदी के पॉजिटिव बयानों से बाजार फुल जोश में है। लगातार 6वें दिन खरीदारी का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 100 अंक से ज्यादा चढ़कर 25000 के करीब कारोबार कर रहा है। IT और बैंक ने बाजार में जोश भरा है। उधर मिड और स्मॉलकैप में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स भी करीब 1-1 फीसदी चढ़े हैं। आज डिफेंस,सरकारी बैंक,कैपिटल गुड्स और रियल्टी में खरीदारी देखने को मिल रही है। लेकिन कल जोरदार तेजी दिखाने वाले ऑटो में आज मुनाफावसूली दिख रही है।

बाजार में आज मरीन एंड फिशरीज सेक्टर में मुनाफे वाली दावत उड़ रही है। EU के लिए एक्सपोर्ट का रास्ता खुलने से अवंति फीड्स, APEX FROZEN सरपट भागे हैं। ट्रेड डील की उम्मीद में टेक्सटाइल शेयर भागे हैं। WELSPUN LIVING और गोकलदास एक्सपोर्ट्स 6-8 परसेंट चले हैं। उधर वर्धमान टेक्सटाइल्स भी करीब 6 परसेंट दौड़ा है।

कोटक बैंक में बड़ी डील के तहत 6,256 करोड़ की हिस्सेदारी बिकी है। इस डील में 1940 रुपए प्रति शेयर पर हुआ सौदा हुआ है। जापान के Sumitomo Mitsui Banking के शेयर बेचने की खबरें हैं।

इकोनॉमी के मोर्चे पर एक और अच्छी खबर है। रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया है। FY26 के लिए ग्रोथ अनुमान 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 कर दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें