Nifty Trading Plan for July 9 : 8 जुलाई के निफ्टी और बैंक निफ्टी इंडेक्सों ने कारोबार के आखिरी घंटे में जोरदार तेजी दर्ज और दैनिक चार्ट पर तेजी के संकेत दिए। दोनों इंडेक्स शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर बने रहे। इसके अलावा आरएसआई और स्टोकेस्टिक आरएसआई में पॉजिटिव क्रॉसओवर भी देखने को मिला। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि डाउनवर्ड स्लोपिंग चैनल से ब्रेकआउट के साथ, निफ्टी के 25,600-25,700 की ओर बढ़ने की उम्मीद है, जबकि इसके लिए 25,400-25,300 के स्तर पर सपोर्ट है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बैंक निफ्टी आगामी सत्रों में 57,628 के अपने रिकॉर्ड हाई को पार कर सकता है। इसके लिए तत्काल सपोर्ट 57,000-56,900 और उसके बाद 56,600 पर बड़ा सपोर्ट है।
निफ्टी में क्या हो रणनीति
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक सुभाष गंगाधरन का कहना है कि निफ्टी के लिए 25,608, 25,670 पर अहम रेजिस्टेंस और 25,424, 25,331 पर सपोर्ट है। 25,500-25,540 के बीच निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, स्टॉप-लॉस 25,450 पर रखें (15 मिनट के चार्ट पर 50-अवधि के मूविंग एवरेज से नीचे)। अगले 1-2 हफ़्तों के लक्ष्य 25,700 और 25,800 रखें।
वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के आशीष क्याल का कहना है कि निफ्टी के लिए 25,800 पर अहम रेजिस्टेंस और 25,300 पर सपोर्ट है। 25,560 से ऊपर लॉन्ग करें, स्टॉप-लॉस 25,450 पर रखें। लक्ष्य 25,670 और फिर 25,800 सेट करें।
ट्रेड डेल्टा की संस्थापक प्रीति के छाबड़ा का कहना है कि निफ्टी के लिए 25600, 25669 पर अहम रेजिस्टेंस और 25400, 25225 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स को 25,450 के कैश प्राइस के निकट खरीदें, लक्ष्य 25,600 और 25,669 रखें, तथा स्टॉप-लॉस 25,400 रखें।
बैंक निफ्टी में क्या हो रणनीति
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक सुभाष गंगाधरन का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 57,423, 57,630 पर अहम रेजिस्टेंस और 56,923, 56,623 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स 57,234 पर खरीदें, स्टॉपलॉस 57,000 पर रखें। लक्ष्य 57,700 का सेट करें।
वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के आशीष क्याल का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 57,961 पर अहम रेजिस्टेंस और 56,700 पर सपोर्ट है। यदि सूचकांक 57,300 से ऊपर बना रहे, तो 57,000 पर स्टॉप-लॉस के साथ लॉन्ग पोजीशन शुरू करें। लक्ष्य 57,628 और उसके बाद 57,961 रखें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।