Trading plan : शुक्रवार, 26 सितंबर के कारोबार में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स, BSE Sensex और NSE Nifty में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आज लगातार छठे सत्र में गिरावट देखने को मिल रही है। फार्मा पर नए ट्रम्प टैरिफ और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा हो रही लगातार बिकवाली ने निवेशकों का सेंटीमेंट खराब कर दिया है। दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 800 अंक या 0.98 फीसदी गिरकर 80,360 के निचले स्तर पर आ गया। वहीं,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 इंडेक्स 252 अंक या 1.01 फीसदी गिरकर 24,638.40 के निचले स्तर पर आ गया।
बाजार: बेहद खराब दिन और हफ्ता
दलाल स्ट्रीट पर मचे घमासान के बीच लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 450.61 लाख करोड़ रह गया है। आज की गिरावट में निवेशकों के 6.73 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए हैं। ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार के लिए ये बेहद खराब दिन और हफ्ता रहा है और ये उस दिन हुआ है जब पिछले साल निफ्टी ने तेजी का रिकॉर्ड बनाया था। पिछले दिन निफ्टी ने 27 सितंबर को 26277 का शिखर बनाया था। आज निफ्टी 24,700 बचाने के लिए भी संघर्ष कर रहा है। आज मिडकैप का टूटना बेहद चिंताजनक है। उम्मीद के मुताबिक फार्मा और IT ने गिरावट को लीड किया है। सिर्फ ऑटो सेक्टर बुल्स का साथ दे रहा है।
अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार अब डर रहा है कि ट्रंप फिर से भारत को निशाना बना रहे हैं। ट्रंप की IT के बाद अब फार्मा पर नजर है। अमेरिका में एक्सपोर्ट के लिहाज से दोनों बड़े सेक्टर्स हैं। अब रिटेल और HNIs में पैनिक दिख रहा है। 1:5 का एडवांस/डिक्लाइन पूरी कहानी बयान कर रहा है। बाजार में 'उछाल में बिकवाली'से पैसा बन रहा है। आज तो कोई तेजी भी नहीं आई। बाजार में lower high और lower low का छठा दिन है।
निफ्टी पर अपनी रणनीति बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट 24,600-24,700 पर है। इसके बाद हाल के निचले स्तर 24,350-24,450 पर बड़ा सपोर्ट है। इस समय रजिस्टेंस की बात करने का कोई मतलब नहीं है।निफ्टी बैंक पर रणनीति साझा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए 54,000-54,200 सपोर्ट जोन है।
अनुज सिंघल का कहना है कि लॉन्ग बोलने की हिम्मत नहीं, शॉर्ट करने के लिए बाजार ओवरसोल्ड है। ऐसे में बिना पोजीशन के घर जाएं। अगले कारोबारी सत्र में स्थितियों के मुताबिक रणनीति बनाई जाएगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।