Credit Cards

Trading plan : लॉन्ग बोलने की हिम्मत नहीं, शॉर्ट करने के लिए बाजार ओवरसोल्ड, बिना पोजीशन के घर जाएं

Trading plan : दलाल स्ट्रीट पर मचे घमासान के बीच लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 450.61 लाख करोड़ रह गया है। आज की गिरावट में निवेशकों के 6.73 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए हैं। ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार के लिए ये बेहद खराब दिन और हफ्ता रहा है और ये उस दिन हुआ है जब पिछले साल निफ्टी ने तेजी का रिकॉर्ड बनाया था

अपडेटेड Sep 26, 2025 पर 3:11 PM
Story continues below Advertisement
निफ्टी पर अपनी रणनीति बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट 24,600-24,700 पर है। इसके बाद हाल के निचले स्तर 24,350-24,450 पर बड़ा सपोर्ट है

Trading plan : शुक्रवार, 26 सितंबर के कारोबार में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स, BSE Sensex और NSE Nifty में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आज लगातार छठे सत्र में गिरावट देखने को मिल रही है। फार्मा पर नए ट्रम्प टैरिफ और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा हो रही लगातार बिकवाली ने निवेशकों का सेंटीमेंट खराब कर दिया है। दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 800 अंक या 0.98 फीसदी गिरकर 80,360 के निचले स्तर पर आ गया। वहीं,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 इंडेक्स 252 अंक या 1.01 फीसदी गिरकर 24,638.40 के निचले स्तर पर आ गया।

बाजार: बेहद खराब दिन और हफ्ता

दलाल स्ट्रीट पर मचे घमासान के बीच लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 450.61 लाख करोड़ रह गया है। आज की गिरावट में निवेशकों के 6.73 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए हैं। ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार के लिए ये बेहद खराब दिन और हफ्ता रहा है और ये उस दिन हुआ है जब पिछले साल निफ्टी ने तेजी का रिकॉर्ड बनाया था। पिछले दिन निफ्टी ने 27 सितंबर को 26277 का शिखर बनाया था। आज निफ्टी 24,700 बचाने के लिए भी संघर्ष कर रहा है। आज मिडकैप का टूटना बेहद चिंताजनक है। उम्मीद के मुताबिक फार्मा और IT ने गिरावट को लीड किया है। सिर्फ ऑटो सेक्टर बुल्स का साथ दे रहा है।


बाजार: आगे क्या?

अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार अब डर रहा है कि ट्रंप फिर से भारत को निशाना बना रहे हैं। ट्रंप की IT के बाद अब फार्मा पर नजर है। अमेरिका में एक्सपोर्ट के लिहाज से दोनों बड़े सेक्टर्स हैं। अब रिटेल और HNIs में पैनिक दिख रहा है। 1:5 का एडवांस/डिक्लाइन पूरी कहानी बयान कर रहा है। बाजार में 'उछाल में बिकवाली'से पैसा बन रहा है। आज तो कोई तेजी भी नहीं आई। बाजार में lower high और lower low का छठा दिन है।

GST 2.0 रिफॉर्म के लिए PM मोदी को धन्यवाद, इसके चलते कारों की औसत कीमतें 8.5% घटी-मारुति के पार्थो बनर्जी

निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी पर अपनी रणनीति बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट 24,600-24,700 पर है। इसके बाद हाल के निचले स्तर 24,350-24,450 पर बड़ा सपोर्ट है। इस समय रजिस्टेंस की बात करने का कोई मतलब नहीं है।निफ्टी बैंक पर रणनीति साझा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए 54,000-54,200 सपोर्ट जोन है।

सोमवार के लिए रणनीति

अनुज सिंघल का कहना है कि लॉन्ग बोलने की हिम्मत नहीं, शॉर्ट करने के लिए बाजार ओवरसोल्ड है। ऐसे में बिना पोजीशन के घर जाएं। अगले कारोबारी सत्र में स्थितियों के मुताबिक रणनीति बनाई जाएगी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।