Trading Plan: क्या निफ्टी अपनी रैली को आगे बढ़ाते हुए 22,500 तक पहुंच पाएगा, बैंक निफ्टी 48,800 से ऊपर नजर आएगा?
Nifty Outlook : अगर निफ्टी 22,300 के स्तर को बचाए रखने में कामयाब होता है,तो इसे 22,500 पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इसके ऊपर जाने पर अगला रेजिस्टेंस 2,800 पर होगा जिस पर हमें नज़र रखनी होगी। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 22,000-21,950 के जोन में सपोर्ट है
जतिन गेडिया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,200, 49,400 पर रेजिस्टेंस और 48,300, 48,200 पर सपोर्ट है। 48,200 पर स्टॉप-लॉस के साथ बैंक निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें
Market Trend : निफ्टी ने 22,300 के तत्काल रजिस्टेंस को पार करते हुए अच्छी तेजी दिखाई। पिछले 10 दिनों से लगातार नुकसान दर्ज करने के बाद 5 मार्च को यह 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ। अगर निफ्टी 22,300 के स्तर को बचाए रखने में कामयाब होता है,तो इसे 22,500 पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इसके ऊपर जाने पर अगला रेजिस्टेंस 2,800 पर होगा जिस पर हमें नज़र रखनी होगी। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 22,000-21,950 के जोन में सपोर्ट है। बैंक निफ्टी में भी कल बढ़त रही। 49,000 से आगे की रैली के लिए इंडेक्स को 48,800 (5-वीक ईएमए) से ऊपर बंद होना होगा। तब तक,क्लोजिंग बेसिस पर 48,000 का स्तर बैंक निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट के रूप में काम कर सकता है।
निफ्टी में क्या हो रणनीति
एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,450, 22,700 पर रेजिस्टेंस और 22,200, 22,170 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स को 22,430-22,470 के बीच खरीदें, 22,360 पर स्टॉप-लॉस रखें, 22,600-22,650 का लक्ष्य रखें।
मिरे एसेट शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,800, 23,000 पर रेजिस्टेंस और 22,100, 22,000 पर सपोर्ट है। 22,250 पर स्टॉप-लॉस के साथ निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 22,500-22,550 का लक्ष्य रखें।
जीईपीएल कैपिटल के विज्ञान एस सावंत का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,800, 23,050 पर रेजिस्टेंस और 22,000, 21,800 पर सपोर्ट है। 22,800 के लक्ष्य के लिए 22,500 से ऊपर निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 22,300 पर स्टॉप-लॉस रखें।
सुदीप शाह का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 48,800, 49,500 पर रेजिस्टेंस और 48,100, 48,000 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 48,730 के भाव पर खरीदें, 48,530 पर स्टॉप-लॉस के साथ, 49,150-49,300 का लक्ष्य रखें।
जतिन गेडिया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,200, 49,400 पर रेजिस्टेंस और 48,300, 48,200 पर सपोर्ट है। 48,200 पर स्टॉप-लॉस के साथ बैंक निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 49,000-49,200 का लक्ष्य रखें।
विज्ञान एस सावंत का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,800, 51,000 पर रेजिस्टेंस और 47,800, 46,000 पर सपोर्ट है। 49,800 और 51,000 के लक्ष्य के लिए 48,800 से ऊपर बैंक निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 48,000 पर स्टॉप-लॉस रखें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।