Trading Plan: क्या 26100 के ऊपर टिक रह पाएगा निफ्टी और Bank Nifty 59500 की तरफ बढ़ पाएगा?

Nifty Trend: निफ्टी के 26,100 के ऊपर टिके रहने उम्मीद है, बशर्ते यह 26,000 के साइकोलॉजिकल ज़ोन में बना रहे। 26,100 से ऊपर जाने पर इसके 26300 तक जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसके लिए 25,950–25,850 के ज़ोन में तत्काल सपोर्ट है

अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 10:50 AM
Story continues below Advertisement
सुदीप शाह का कहना है कि निफ्टी के लिए 59,600, 60,200 पर रेजिस्टेंस और 58,800, 58,700 पर सपोर्ट है

Stock Market trend : निफ्टी का चार्ट सेटअप बुल्स के पक्ष में है। इसके सभी बड़े मूविंग एवरेज पॉजिटिव दिख रहे हैं। मोमेंटम इंडिकेटर्स मज़बूत बाय सिग्नल दे रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि निफ्टी 26,100 (अक्टूबर हाई)के स्तर को फिर से हासिल करते हुए इसके ूपर टिकने में कामयाब रहेगा। लेकिन इसके लिए शर्त ये है कि यह 26,000 के साइकोलॉजिकल ज़ोन में बना रहे। 26,100 से ऊपर जाने पर इसके 26300 तक जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसके लिए 25,950–25,850 के ज़ोन में तत्काल सपोर्ट है।

इस बीच, एक्सपोर्ट्स का ये भी कहना है कि बैंक निफ्टी अब एक खुले आसमान में है। इसके लिए 58,800–58,700 के जोन में सपोर्ट है। अब यह हमें 59,500–59,600 ज़ोन की ओर बढ़ता नजर आ सकता है।

निफ्टी में क्या हो रणनीति


SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का कहना है कि निफ्टी के लिए 26,200, 26,350 पर रेजिस्टेस और 25,900, 25,850 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स को 26,020–26,080 के आसपास खरीदें, 25,880 के स्टॉप-लॉस के साथ, 26,250 का टारगेट रखें।

सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन का कहना है कि निफ्टी के लिए 26,100, 26,250 पर रेजिस्टेस और 25,860, 25,740 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स 26,000–26,050 की रेंज में खरीदें, 25,910 के स्टॉप-लॉस के साथ, 26,250 का टारगेट रखें।

LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी के लिए 26,250 पर रेजिस्टेस और 25,850 पर सपोर्ट है। 25 नवंबर की एक्सपायरी के लिए निफ्टी 26,100 स्ट्राइक कॉल को 130 रुपये पर खरीदें, स्टॉप-लॉस 100 रुपये और टारगेट 190 रुपये रखें।

बैंक निफ्टी में क्या हो रणनीति

सुदीप शाह का कहना है कि निफ्टी के लिए 59,600, 60,200 पर रेजिस्टेंस और 58,800, 58,700 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 59,200–59,300 के आसपास खरीदें, 58,800 के स्टॉप-लॉस के साथ, 60,000 का टारगेट रखें।

नीलेश जैन का कहना है कि निफ्टी के लिए 59,510, 60,000 पर रेजिस्टेस और 58,700, 58,200 पर सपोर्ट है। ट्रेडर्स 59,100–59,200 ज़ोन में बैंक निफ्टी फ्यूचर्स में लॉन्ग पोजीशन शुरू कर सकते हैं, जिसमें स्टॉप-लॉस 58,700 से नीचे रखा जाएगा, और 59,600–60,000 का टारगेट होगा।

 

 

Commodity call : सोने में गिरावट, डॉलर इंडेक्स के 100 के पार जाने और रेट कट की उम्मीद कमजोर होने ने दिखाया असर

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।