Nifty Trading Plan: निफ्टी और बैंक निफ्टी ने शुक्रवार को हुए अपने सभी नुकसानों की भरपाई कर ली है और 20 जनवरी को डेली चार्ट पर क्रमशः बुलिश हैमर-लाइक कैंडलस्टिक और ग्रीन कैंडल पैटर्न बनाए हैं। यह एक सकारात्मक संकेत है। हालांकि, ओवरऑल सेंटीमेंट मंदी का बना हुआ है। MACD बिक्री मोड में है और 50-डे SMA 200-डे SMA से नीचे गिर गया है। अगर निफ्टी चढ़ता है और 23,400 (एक प्रमुख रेजिस्टेंस स्तर) से ऊपर बना रहता है तो 23,600 की ओर एक रैली से इंकार नहीं किया जा सकता है। तब तक 23,100 पर सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। बाजार जानकारों का कहना है कि बैंक निफ्टी के 50,000 अंक की ओर बढ़ने की संभावना है, बशर्ते यह 49,000 का बचाव करे। लेकिन 49,000 से नीचे टूटने पर 48,500 के लिए दरवाजे खुल सकते हैं।
