Get App

Trading Plan: क्या निफ्टी 23600 तक बढ़त हासिल करेगा, बैंक निफ्टी 50000 अंक तक पहुंचेगा?

Trading Strategy : अगर निफ्टी 50 चढ़ता है और 23,400 (एक अहम रेजिस्टेंस) से ऊपर बना रहता है, तो 23,600 की ओर रैली से इनकार नहीं किया जा सकता है। तब तक, 23,100 पर सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। बाजार जानकारों का कहना है कि बैंक निफ्टी के 50,000 की ओर बढ़ने की संभावना 

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 21, 2025 पर 10:26 AM
Trading Plan: क्या निफ्टी 23600 तक बढ़त हासिल करेगा, बैंक निफ्टी 50000 अंक तक पहुंचेगा?
Trading plan : जय ठक्कर का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 50,000 पर रेजिस्टेंस और 48,500 पर सपोर्ट है। 49,000 के निकट गिरावट पर बैंक निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें

Nifty Trading Plan: निफ्टी और बैंक निफ्टी ने शुक्रवार को हुए अपने सभी नुकसानों की भरपाई कर ली है और 20 जनवरी को डेली चार्ट पर क्रमशः बुलिश हैमर-लाइक कैंडलस्टिक और ग्रीन कैंडल पैटर्न बनाए हैं। यह एक सकारात्मक संकेत है। हालांकि, ओवरऑल सेंटीमेंट मंदी का बना हुआ है। MACD बिक्री मोड में है और 50-डे SMA 200-डे SMA से नीचे गिर गया है। अगर निफ्टी चढ़ता है और 23,400 (एक प्रमुख रेजिस्टेंस स्तर) से ऊपर बना रहता है तो 23,600 की ओर एक रैली से इंकार नहीं किया जा सकता है। तब तक 23,100 पर सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। बाजार जानकारों का कहना है कि बैंक निफ्टी के 50,000 अंक की ओर बढ़ने की संभावना है, बशर्ते यह 49,000 का बचाव करे। लेकिन 49,000 से नीचे टूटने पर 48,500 के लिए दरवाजे खुल सकते हैं।

निफ्टी में क्या हो रणनीति

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के जय ठक्कर का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,600 पर रेजिस्टेंस और 23,100, 23,000 पर सपोर्ट है। 23,100 के स्टॉप-लॉस के साथ निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 23,600 का लक्ष्य रखें।

आनंद राठी के जिगर एस पटेल का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,600 पर रेजिस्टेंस और 23,000, 22,800 पर सपोर्ट है। 23,350 के निकट निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 23,100 के स्टॉप-लॉस के साथ, 23,800 का लक्ष्य रखें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें