Credit Cards

Trading Plan: क्या निफ्टी, बैंक निफ्टी में अगले हफ्ते भी जारी रहेगी बंपर तेजी, जानें इंडेक्स पर कमाई की रणनीति

Axis Securities के राजेश पालवीय ने कहा कि यदि निफ्टी 24,200 के स्तर को पार करता है और ऊपर बना रहता है, तो इसमें खरीदारी देखी जाएगी। इससे इंडेक्स 24,500-24,600 के स्तर तक चढ़ जाएगा। यदि इंडेक्स 23,900 के स्तर से नीचे टूटता है, तो इसमें बिकवाली देखी जाएगी। ऐसे में इंडेक्स 23,800-23,600 के स्तर तक लुढ़क जाएगा

अपडेटेड Jun 29, 2024 पर 12:33 PM
Story continues below Advertisement
HDFC Securities के सुभाष गंगाधरन ने कहा कि बैंक निफ्टी में सतर्क रुख अपनाने की जरूरत है। इंडेक्स अब निकट अवधि में 51,957-51,138 के अगले सपोर्ट तक फिसल सकता है

Trading Plan: जुलाई श्रृंखला के पहले दिन 28 जून को कुछ मुनाफावसूली के बावजूद, बाजार ने सप्ताह के दौरान एक मजबूत रैली दर्ज की। बाजार एक नई क्लोजिंग ऊंचाई पर पहुंच गया। यदि निफ्टी निर्णायक रूप से 24,200 से ऊपर चढ़ जाता है, तो 24,500 का स्तर देखने को मिल सकता है। तब तक, 23,800-23,700 पर सपोर्ट के साथ कंसोलिडेशन जारी रह सकता है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि बैंक निफ्टी के 51,800 पर सपोर्ट के साथ मजबूत होने की संभावना है। बैंक निफ्टी द्वारा इस स्तर को तोड़ने से बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है। शुक्रवार को निफ्टी 34 अंक या 0.14 प्रतिशत गिरकर 24,011 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 469 अंक या 0.9 प्रतिशत गिरकर 52,342 पर आ गया। सप्ताह के दौरान इन इंडेक्सेस में क्रमशः 2 प्रतिशत और 1.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। एनएसई पर लगभग 1,262 शेयरों में तेजी आई और 1,056 शेयरों में गिरावट आई।

Nifty Outlook and Strategy

Axis Securities के राजेश पालवीय की निफ्टी पर राय


राजेश पालवीय ने कहा कि वीकली चार्ट पर इंडेक्स ने एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया। ये पिछल वीकली कैंडल पैटर्न पर हावी हो गया। निफ्टी पिछले हफ्ते के उच्च स्तर से ऊपर बंद हुआ जो एक सकारात्मक संकेत दे रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि चार्ट पैटर्न से पता चलता है कि यदि निफ्टी 24,200 के स्तर को पार करता है और ऊपर बना रहता है, तो इसमें खरीदारी देखी जाएगी। इससे इंडेक्स 24,500-24,600 के स्तर तक चढ़ जाएगा। हालांकि यदि इंडेक्स 23,900 के स्तर से नीचे टूटता है, तो इसमें बिकवाली देखी जाएगी। इससे इंडेक्स 23,800-23,600 के स्तर तक फिसल जाएगा। अगले हफ्ते के लिए, हमें उम्मीद है कि निफ्टी सकारात्मक ट्रेंड के साथ 24,600-23,600 के दायरे में कारोबार करेगा। डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडिकेटर RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) ऊपर की ओर बढ़ रहा है। ये एक सकारात्मक ट्रेंड का संकेत दे रहा है।

निफ्टी मुख्य रेजिस्टेंस लेवल : 24,200, 24,400

निफ्टी मुख्य सपोर्ट लेवल : 23,800, 23,650

रणनीति: निफ्टी को 23,700 के स्टॉप-लॉस और 24,200-24,350 के लक्ष्य के लिए 23,850 के लेवल के करीब खरीदना चाहिए।

Market This Week : विदेशी निवेशकों के सपोर्ट से बाजार नई ऊंचाई पर पहुंचा, रुपया हुआ मजबूत

HDFC Securities के सुभाष गंगाधरन की निफ्टी पर राय

सुभाष गंगाधरन ने कहा कि पिछले कई हफ्तों से निफ्टी इंडेक्स लगातार हायर हाई और हायर बॉटम पर बना हुआ है। इंडेक्स 20 और 50-वीक SMA (सिंपल मूविंग एवरेज) से ऊपर कारोबार कर रहा है। इसमें इंटमीडियेट अपट्रेंड जारी रहने की तैयार दिख रही है। इसमें 14-डे और 14-वीक आरएसआई द्वारा निगेटिव डायवर्जेंस सिग्नल देना ही एकमात्र चिंता की बात है। इससे पता चलता है कि सावधानी जरूरी है क्योंकि इंटमीडियेट अपसाइड सीमित हो सकता है।

हम उम्मीद कर रहे हैं कि यदि निफ्टी किसी भी करेक्शन में 23,350 को होल्ड करता है तो इंटमीडियेट अपट्रेंड जारी रहेगा। इंटमीडियेट अपसाइड टारगेट 24,800 पर नजर आ रहा है। रणनीति के लिहाज से ट्रेडर्स/इनवेस्टर्स को खरीदारी के लिए सिलेक्टिव बाईंग की सलाह दी जाती है। इसके साथ ही जोखिम को नियंत्रित करने के लिए सख्त स्टॉप-लॉस भी लगाना चाहिए

निफ्टी मुख्य रेजिस्टेंस लेवल: 24,174, 24,450

निफ्टी मुख्य सपोर्ट लेवल : 23,805, 23,670

रणनीति: निफ्टी में 24,009 के करीब खरीदारी करें। इसमें 23,350 पर स्टॉप-लॉस के साथ 24,800 का टारगेट रखना चाहिए।

Bank Nifty Outlook and Strategy

Axis Securities के राजेश पालवीय की बैंक निफ्टी पर राय

राजेश पालवीय ने कहा कि चार्ट पैटर्न से पता चलता है कि यदि बैंक निफ्टी 52,500 के स्तर को पार करता है और ऊपर बना रहता है, तो इसमें खरीदारी देखी जा सकती है। इससे इंडेक्स 52,800-53,000 के स्तर तक चढ़ सकता है। यदि इंडेक्स 52,200 के स्तर से नीचे टूटता है, तो इसमें बिकवाली देखी जा सकती है। इससे इंडेक्स 52,000-51,800 के स्तर तक चढ़ सकता है। हमें उम्मीद है कि इस हफ्ते बैंक निफ्टी सकारात्मक ट्रेंड के साथ 53,000-51,800 के दायरे में कारोबार करेगा

बैंक निफ्टी मुख्य रेजिस्टेंस लेवल: 52,600, 52,800

बैंक निफ्टी मुख्य सपोर्ट लेवल: 52,000, 51,800

रणनीति: बैंक निफ्टी में 52,000 के करीब खरीदारी करें। इसमें 51,800 के स्टॉप-लॉस लगाकर 52,650-52,800 के लक्ष्य के लिए खरीदारी करनी चाहिए।

अगले हफ्ते इन स्टॉक्स में दिखेगा जोरदार एक्शन, कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव

HDFC Securities के सुभाष गंगाधरन की बैंक निफ्टी पर राय

सुभाष गंगाधरन ने कहा कि शुक्रवार को बैंक निफ्टी ने अपने शॉर्ट टर्म सपोर्ट लेवल को तोड़ दिया है। इसलिए सतर्क रुख अपनाने की जरूरत है। इंडेक्स अब निकट अवधि में 51,957-51,138 के अगले सपोर्ट तक फिसल सकता है। इसमें 14-डे RSI जैसे मोमेंटम इंडिकेटर्स भी नीचे आ गए हैं और अपने 9-डे EMA से नीचे चले गए हैं।

बैंक निफ्टी मुख्य रेजिस्टेंस लेवल: 53,030, 53,181

बैंक निफ्टी मुख्य सपोर्ट लेवल: 51,957, 51,138

रणनीति: बैंक निफ्टी में 52,320 के पास बिकवाली करें। इसमें 53,030 के स्टॉप-लॉस लगाकर 51,138 के लक्ष्य के लिए बिकवाली करनी चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।