Nifty Trading Plan : 30 जनवरी को निफ्टी और बैंक निफ्टी में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली। शायद बाजार को 1 फरवरी को अपने अनुकूल बजट आने की उम्मीद है। डेली चार्ट पर हायर हाईज हायर लोज और बुलिश कैंडल फॉर्मेशन के साथ ही ऑवरली चार्ट पर मोमेंटम इंडीकेटरों में सकारात्मक रुझान ने ऊपर की ओर तेजी आने का संकेत दिया। अगर निफ्टी 50 निर्णायक रूप से 23,300 को पार कर जाता है तो इसका अगला लक्ष्य 23,400 होगा। उसके बाद बड़ा टारगेट 23,600 का होगा। हालांकि अगर यह 23,300 से नीचे रहता है तो कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। निफ्टी के लिए 23,100 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। इस बीच,बैंक निफ्टी को 49,500 पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। उसके बाद 49,800 पर अगला रेजिस्टेंस। वहीं, इसके लिए 49,000 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है।
चॉइस ब्रोकिंग में डेरिवेटिव विश्लेषक हार्दिक मटालिया का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,300, 23,500 पर रजिस्टेंस और 23,200, 23,000 पर सपोर्ट है। 23,400 के स्तर के निकट बढ़त पर निफ्टी वायदा बेचें, 23,000-22,800 के लक्ष्य के लिए,समापन के आधार पर 23,500 पर स्टॉप-लॉस लगाएं।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,400, 23,500 पर रजिस्टेंस और 23,050, 23,150 पर सपोर्ट है। 23,500/23,700 ज़ोन की ओर ऊपर की ओर लक्ष्य के लिए 23,000 के सपोर्ट के साथ गिरावट पर निफ्टी वायदा खरीदें।
बोनान्ज़ा में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक कुणाल कांबले का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,500, 23,800 पर रजिस्टेंस और 223,000, 22,800 पर सपोर्ट है। निफ्टी में 23,450 के स्तर की ओर तेजी आने की उम्मीद है। बजट जैसे बड़े इवेंट को ध्यान में रखते हुए जोखिम प्रबंधन के लिए ऑप्शन रणनीति अपनाना समझदारी होगी। इसके लिए 23,250 स्ट्राइक कॉल का 1 लॉट खरीदें और 23,500 स्ट्राइक कॉल का 1 लॉट बेचें।
बैंक निफ्टी के लिए रणनीति
हार्दिक मटालिया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,500, 49,800 पर रजिस्टेंस और 49,200, 48,800 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 49,800 के स्तर के करीब बढ़ने पर 50,000 के स्टॉप-लॉस के साथ बेचें, 48,800-48,500 के स्तर का लक्ष्य रखें।
चंदन तापड़िया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,500, 50,000 पर रजिस्टेंस और 49,000, 48,750 पर सपोर्ट है। गिरावट पर बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 49,000 के सपोर्ट के साथ खरीदें और 49,500/50,000 का लक्ष्य रखें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।