Credit Cards

Trading Strategy : Nifty फिर से हासिल कर सकता है 24950 का स्तर, Bank Nifty में 51500 का लेवल संभव

Futures & Options : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 50 इंडेक्स 24800 के स्तर से ऊपर बना रहता है तो आने वाले कारोबारी सत्रों में 24,950-25,000 का लेवल देखने को मिल सकता है। हालांकि बीच-बीच में कंसोलीडेंशन हो सकता है। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 24,700-24,600 के रेंज में बना हुआ है

अपडेटेड Aug 26, 2024 पर 10:05 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सुभाष गंगाधरन का कहना है कि बैंक निफ्टी ने डबल बॉटम पैटर्न बनाने के बाद वापसी की है। इंडेक्स के लिए अच्छा संकेत है

Trading plan : 23 अगस्त तक लगातार सात दिनों तक निफ्टी ने सकारात्मक रुख बनाए रखा और 24,800 के स्तर से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर इंडेक्स इस स्तर से ऊपर बना रहता है, तो आने वाले सत्रों में 24,950-25,000 का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि बीच-बीच में कंसोलीडेशन हो सकता है। निफ्टी के लिए 24,700-24,600 रेंज में तत्काल सपोर्ट बना हुआ है। वहीं, बैंक निफ्टी के लिए 50,700-50,800 ज़ोन में सपोर्ट है। ये इंडेक्स अब 51,500 की ओर बढ़ता दिख सकता है।

शुक्रवार को निफ्टी 12 अंक बढ़कर 24,823 पर बंद हुआ था। जबकि बैंक निफ्टी 52 अंक गिरकर 50,933 पर आ गया था। एनएसई पर लगभग 1,254 शेयरों में गिरावट आई थी। जबकि 1,116 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई थी।

निफ्टी आउटलुक और रणनीति


एंजेल वन के ओशो कृष्ण का कहना है कि भारतीय इक्विटी बाजारों में पूरे तेजी रही। नतीजतन, निफ्टी 50 इंडेक्स ने सप्ताह का अंत में 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ। मिड और स्मॉल-कैप शेयरों के साथ-साथ हैवीवेट और बैंकिंग शेयरों की सक्रिय भागीदारी ने एक ठोस आधार बना दिया है जिससे मार्केट सेंटीमेंट में सुधार आया है।

बीते हफ्ते बाजार में तेजड़िए हावी रहो। हालांकि, आज से शुरू सप्ताह में इस ट्रेंड को दोहराना और डेली चार्ट पर 24,850-24,950 के आसपास एक और बियरिश गैप को पार करना चुनौतीपूर्ण होगा। इसके लिए आत्मसंतुष्टि के बजाय विवेक की जरूरत होगी। एक बार इन स्तरों के पार जाने के बाद, बाजार निफ्टी में नया ऑलटाइम हाई देखने को मिल सकता है।

रजिस्टेंस : 24,950, 25,000

सपोर्ट : 24,700, 24,650

रणनीति : 24,600 पर स्टॉप-लॉस के साथ 24,700 के आसपास निफ्टी खरीदें और 24,950-25,000 रेंज के पास मुनाफा बुक करें।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज सुभाष गंगाधरन का कहना है कि पिछले कई सप्ताहों से निफ्टी लगातार हायर हाई और हायर बॉटम बनाता दिखा है। ये राइजिंग 20-वीक और 50-वीक सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) से ऊपर कारोबार कर रहा है। यह इस बात का संकेत है कि इंटरमीडिएट अपट्रेंड जारी रहने की है। हमें उम्मीद है कि किसी भी करेक्शन में 24,276 का सपोर्ट कायम रहेगा, जिससे इंटरमीडिएट अपट्रेंड बना रहेगा। इंटरमीडिएट अपसाइड लक्ष्य 25,100 है। ऐसे में ट्रेडरों और निवेशकों को सही जोखिम प्रबंधन के लिए सख्त स्टॉप-लॉस के साथ चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की रणनीति अपनाने की सलाह होगी।

रजिस्टेंस : 25,078, 25,100

सपोर्ट : 24,544, 24,276

रणनीति : 24,833 के करीब निफ्टी खरीदें, 24,700 पर स्टॉप-लॉस और 25,100 का लक्ष्य रखें।

बैंक निफ्टी - आउटलुक और पोजिशनिंग

एंजेल वन के ओशो कृष्ण का कहना है कि बैंक निफ्टी का साप्ताहिक प्रदर्शन कुल मिलाकर सकारात्मक रहा है। हाल की सुस्ती से उबरते हुए इस सप्ताह इसने करीब एक प्रतिशत की बढ़त हासिल की है । ​​यह 51,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से थोड़ा नीचे बंद हुआ। इस समय इसकी दिशा साफ नहीं है। बैंक निफ्टी के ट्रेजरों के लिए समझदारी यही होगी कि वे आगे की दिशा साफ होने की प्रतीक्षा करें और वेट एंड वॉच का नजरिया बनाए रखें। बैंक निफ्टी के लिए 51,100-51,200 के जोन में तत्काल रजिस्टेंस बना हुआ। अगर ये बाधा पार हो जाती है तो 51,750-51,850 जोन अगला रजिस्टेंस हो सकता है। नीचे की ओर इसके लिए 50,700-50,800 जोन में सपोर्ट है।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

रणनीति: 51,500-51,600 के संभावित लक्ष्य के लिए 50,700 के आसपास खरीदें, 50,500 पर स्टॉप-लॉस रखें।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सुभाष गंगाधरन का कहना है कि बैंक निफ्टी ने डबल बॉटम पैटर्न बनाने के बाद वापसी की है। इंडेक्स के लिए अच्छा संकेत है। 51,118 पर स्थित तत्काल रजिस्टेंस को पार करने के बाद इंडेक्स में और तेजी आ सकती है। 14-डे आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) जैसे मोमेंटम इंडिकेटर भी ओवरसोल्ड स्तरों से वापसी कर चुके हैं।

रजिस्टेंस : 51,118, 52,340

सपोर्ट : 50,283, 49,654

रणनीति: 50,961 के करीब बैंक निफ्टी खरीदें, 50,661 पर स्टॉप-लॉस और 51,449 का लक्ष्य रखें।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।