Triveni Turbine share: त्रिवेणी टर्बाइन के शेयरों में आज 26 नवंबर को करीब 16 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 10 फीसदी की बढ़त के साथ 838.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, स्टॉक ने आज 885 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई को छू लिया। पिछले दो दिनों में ही कंपनी के शेयर करीब 27.5 फीसदी भाग चुके हैं। कंपनी की मजबूत ग्रोथ संभावनाओं के कारण इसके शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 26,644 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक लो 351.20 रुपये है।