Trump Tariff Impact: अमेरिका द्वारा भारत समेत अधिकांश देशों पर लगाए गए टैरिफ से पैदा हुई उथल-पुथल के मद्देनजर विदेशी निवेशकों ने इस महीने अब तक देश के इक्विटी बाजारों से 31,575 करोड़ रुपये निकाले हैं। 21 मार्च से 28 मार्च तक छह कारोबारी सत्रों में 30,927 करोड़ रुपये के शुद्ध निवेश के बाद यह देखने को मिला है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इस निवेश से मार्च में कुल निकासी घटकर 3,973 करोड़ रुपये रह गई। पिछले महीनों की तुलना में यह उल्लेखनीय सुधार दिखा है। फरवरी में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (foreign portfolio investors (FPIs) ने 34,574 करोड़ रुपये निकाले। जबकि जनवरी में यह निकासी और भी अधिक यानी 78,027 करोड़ रुपये थी। निवेशकों के सेंटीमेंट्स में इस बदलाव ने वैश्विक वित्तीय बाजारों में अस्थिरता सामने आई है।