Get App

Trump Tariff Impact: अमेरिकी टैरिफ डर के से अप्रैल में FPIs ने बाजार से की 31,575 करोड़ रुपये की निकासी

Trump Tariff Impact: अमेरिका द्वारा भारत समेत अधिकांश देशों पर लगाए गए टैरिफ के डर से विदेशी निवेशकों ने इस महीने अब तक देश के इक्विटी बाजारों से 31,575 करोड़ रुपये निकाले हैं। जबकि 21 मार्च से 28 मार्च तक छह कारोबारी सत्रों में 30,927 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया गया था। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार मार्च में कुल निकासी घटकर 3,973 करोड़ रुपये रह गई थी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 14, 2025 पर 11:18 AM
Trump Tariff Impact: अमेरिकी टैरिफ डर के से अप्रैल में FPIs ने बाजार से की 31,575 करोड़ रुपये की निकासी
Trump Tariff Impact: 1 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच एफपीआई ने भारतीय इक्विटी से 31,575 करोड़ रुपये निकाले। इसके साथ ही, 2025 में अब तक एफपीआई द्वारा कुल 1.48 लाख करोड़ रुपये बाजार से निकाले गये हैं

Trump Tariff Impact: अमेरिका द्वारा भारत समेत अधिकांश देशों पर लगाए गए टैरिफ से पैदा हुई उथल-पुथल के मद्देनजर विदेशी निवेशकों ने इस महीने अब तक देश के इक्विटी बाजारों से 31,575 करोड़ रुपये निकाले हैं। 21 मार्च से 28 मार्च तक छह कारोबारी सत्रों में 30,927 करोड़ रुपये के शुद्ध निवेश के बाद यह देखने को मिला है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इस निवेश से मार्च में कुल निकासी घटकर 3,973 करोड़ रुपये रह गई। पिछले महीनों की तुलना में यह उल्लेखनीय सुधार दिखा है। फरवरी में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (foreign portfolio investors (FPIs) ने 34,574 करोड़ रुपये निकाले। जबकि जनवरी में यह निकासी और भी अधिक यानी 78,027 करोड़ रुपये थी। निवेशकों के सेंटीमेंट्स में इस बदलाव ने वैश्विक वित्तीय बाजारों में अस्थिरता सामने आई है।

आंकड़ों के अनुसार, 1 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच एफपीआई ने भारतीय इक्विटी से 31,575 करोड़ रुपये निकाले। इसके साथ ही, 2025 में अब तक एफपीआई द्वारा कुल निकासी 1.48 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

जियोजित इन्वेस्टमेंट के वीके विजयकुमार ने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप के पारस्परिक टैरिफ के बाद वैश्विक शेयर बाजारों में उथल-पुथल भारत में एफपीआई निवेश पर असर डाल रही है।" उनका मानना ​​है कि एफपीआई रणनीति में एक स्पष्ट पैटर्न तभी उभर कर आएगा जब चल रही उथल-पुथल शांत हो जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें