Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद आज 31 जुलाई को कम से कम छह भारतीय टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। गोकलदास एक्सपोर्ट्स, वेल्सपन लिविंग, इंडो काउंट इंडस्ट्री और पर्ल ग्लोबल लिमिटेड के शेयरों का 7% से अधिक टूट गया। इन चारों कंपनियों की अमेरिका के मार्केट में अच्छी खासी हिस्सेदारी है। ट्रंप ने भारत पर 1 अगस्त से 25 फीसदी टैरिफ और रुस से ऑयल खरीदने के चलते अतिरिक्त पेनाल्टी लगाने का ऐलान किया है। इसी के बाद अमेरिकी मार्केट में हिस्सेदारी रखने वाली भारतीय कंपनियों के शेयरों में आज गिरावट देखी जा रही है।