Get App

इन 6 टेक्सटाइल कंपनियों के शेयर धड़ाम, 7% से अधिक टूटा भाव, ट्रंप के 25% टैरिफ से हड़कंप

Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद आज 31 जुलाई को कम से कम छह भारतीय टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। गोकलदास एक्सपोर्ट्स, वेल्सपन लिविंग, इंडो काउंट इंडस्ट्री और पर्ल ग्लोबल लिमिटेड के शेयरों का 7% से अधिक टूट गया। इन चारों कंपनियों की अमेरिका के मार्केट में अच्छी खासी हिस्सेदारी है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 10:12 AM
इन 6 टेक्सटाइल कंपनियों के शेयर धड़ाम, 7% से अधिक टूटा भाव, ट्रंप के 25% टैरिफ से हड़कंप
Trump Tariffs: अरविंद लिमिटेड और KPR मिल के शेयरों में 3.5% तक की गिरावट देखने को मिली

Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद आज 31 जुलाई को कम से कम छह भारतीय टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। गोकलदास एक्सपोर्ट्स, वेल्सपन लिविंग, इंडो काउंट इंडस्ट्री और पर्ल ग्लोबल लिमिटेड के शेयरों का 7% से अधिक टूट गया। इन चारों कंपनियों की अमेरिका के मार्केट में अच्छी खासी हिस्सेदारी है। ट्रंप ने भारत पर 1 अगस्त से 25 फीसदी टैरिफ और रुस से ऑयल खरीदने के चलते अतिरिक्त पेनाल्टी लगाने का ऐलान किया है। इसी के बाद अमेरिकी मार्केट में हिस्सेदारी रखने वाली भारतीय कंपनियों के शेयरों में आज गिरावट देखी जा रही है।

सुबह 9.40 बजे के करीब, गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेयर 7.1 फीसदी की गिरावट के साथ 827 रुपये, पर्ल ग्लोबल के शेयर 7.17 फीसदी की गिरावट के साथ 1,521.40 रुपये, वेल्सपन लिविंग के शेयर 5.64 फीसदी की गिरावट के साथ 125.34 रुपये और इंडो काउंट इंडस्ट्री के शेयर 4.43 फीसदी की गिरावट के साथ 269.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

गोकलदास एक्सपोर्ट्स का लगभग 70% रेवेन्यू अमेरिकी बाजार से आती है। इंडो काउंट इंडस्ट्रीज के मामले में भी कुछ ऐसा ही है। वेलस्पन लिविंग और पर्ल ग्लोबल के लिए यह आंकड़ा क्रमशः 65% और 50% का है।

इन नामों के अलावा, अरविंद लिमिटेड (30% रेवेन्यू अमेरिका से) और केपीआर मिल (21% रेवेन्यू अमेरिका से) जैसे शेयरों का भी अमेरिकी बाजार में काफी एक्सपोजर है। इन दोनों कंपनियों के शेयरों में भी आज शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 3.5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें