M&M share price : पहली तिमाही में M&M के नतीजे मिले-जुले रहे हैं। कंपनी का मुनाफा 32 फीसदी बढ़कर 3450 करोड़ रुपये हो गया है। रेवेन्यू में भी 26 फीसदी की बढ़त रही है। हालांकि मार्जिन पर एक फीसदी का दबाव दिखा है। नतीजों और आगे की ग्रोथ प्लान पर चर्चा करते हुए M&M के Executive Director और CEO, ऑटो और फार्म सेक्टर राजेश जेजुरीकर ने कहा कि ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाया है। साथ ही रूस से कारोबार करने के कारण जुर्माने की बात भी की जा रही है। हालांकि जुर्माना कितना होगा ये अभी तय नहीं है। इस नजरिए से देखें तो कंपनी का US कारोबार काफी छोटा है। कंपनी की तरफ से US को ज्यादा एक्सपोर्ट नहीं होता है। ऐसे में कंपनी पर ट्रंप के इस फैसले का बहुत असर नहीं होगा।
Q1 में कंपनी का मार्केट शेयर कितना बढ़ा है, आप कहां तेजी की उम्मीद करते हैं? इसके जवाब में राजेश जेजुरीकर ने कहा कि SUV पोर्टफोलियो बढ़त दिखी है। Q1 में कंपनी की आय 22% बढ़ी है। कंपनी की आय में SUV का करीब 27% हिस्सा है। Q1 में SUV पोर्टफोलियो 5% बढ़ा है। Q1 में ट्रैक्टर पोर्टफिलियो 0.50% बढ़ा है। Q1 में टैक्टर पोर्टफोलियो सबसे अच्छा रहा है। टैक्टर का मार्केट शेयर बढ़कर 45.3% रहा है। LCV पोर्टफोलियो का भी प्रदर्शन अच्छा रहा है।
2026 और 2027 में किए जाने वाले नए लॉन्च की बात करते हुए राजेश जेजुरीकर ने कहा कि कैलेंडर ईयर 2025 में नई गाड़ियां लेकर आएंगे। पुरानी गाड़ियों का नया वर्जन भी आएगा। 3XO और स्कॉर्पियो N में 2 नए वर्जन आए हैं। 15 अगस्त को नया प्लेटफॉर्म लाएंगे। 2027, बाद के लिए नई रुपरेखा मिलेगी। 2026 में भी कई प्रोडक्ट लॉन्च होंगे।
इस साल मॉनसून अच्छा रहने की उम्मीद है। ऐसे में आप ट्रैक्टर की मांग से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए राजेश जेजुरीकर ने कहा कि ट्रै्क्टर की मांग काफी अच्छी बनी हुई है। अच्छे मॉनसून से मांग को सपोर्ट मिला है। सरकारी निवेश से भी मांग को सपोर्ट मिल रहा है। इस साल मांग और बढ़ने की उम्मीद है।
लगातार 13 तिमाहियों से कंपनी का EBITDA डबल डिजिट में रहा है, अगली तिमाहियों के लिए गाइडेंस क्या देंगे? इसके जवाब में राजेश जेजुरीकर ने कहा कि कंपनी कभी भी गाइडेंस नहीं देती है। कंपनी ने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। कुछ चीजों पर नजर रखने की जरूरत है। स्टील की बढ़ती कीमतें चिंता का विषय है। स्टील के दाम Q4 में भी 6 फीसदी बढ़ चुके हैं। स्टील के दाम बढ़ने से रोकने के लिए सरकार को कदम उठाना चाहिए। दूसरी कमोडिटी के दाम भी बढ़ रहे हैं। दाम बढ़ने का असर मार्जिन पर पड़ता है।
कैसी रही शेयर की चाल
नतीजों के बाद आज स्टॉक में तेजी देखने को मिली है। फिलहाल ये शेयर 11.10 रुपए यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 3221 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 3,238.20 रुपए है। 1 हफ्ते में इस शेयर ने 1.50 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, 1 महीने में इसने 1.15 फीसदी और 1 साल में 10.20 फीसदी रिटर्न दिया है। जबकि 3 साल में ये शेयर 176.36 फीसदी भागा है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।