सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Emkay Global के कपिल शाह, SAMCO Securities के ओम मेहरा और Raghunath Capital के पवन महेश्वरी के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। चौथे कारोबारी दिन की समाप्ति पर कपिल शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 0.04% का निगेटिव रिटर्न दिया। चौथे कारोबारी दिन की समाप्ति पर ओम मेहरा के सुझाये स्टॉक्स ने 7.9% का रिटर्न दिया। चौथे कारोबारी दिन की समाप्ति पर पवन माहेश्वरी के सुझाये स्टॉक्स ने 8% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY 3M India
कपिल शाह ने इसमें 31635 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 34000 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 31200 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
SAMCO Securities के ओम मेहरा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Dixon Technologies
ओम मेहरा ने इस स्टॉक में 17061 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 16700 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 18000 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Raghunath Capital के पवन महेश्वरी का कमाईवाला स्टॉकः BUY GNFC
पवन महेश्वरी ने इस स्टॉक में 552 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 544 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 565 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Raghunath Capital के पवन महेश्वरी का कमाईवाला स्टॉकः BUY AB Real Estate
पवन महेश्वरी ने इस स्टॉक में 1899 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1880 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1935 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।