Credit Cards

ऑटो स्टॉक्स के रफ्तार पकड़ने से दो हफ्तों की गिरावट का सिलसिला टूटा, बाजार में दिखी 2% की बढ़त

पिछले हफ्ते Tata Consultancy Services, Hindustan Unilever, HDFC Bank और Housing Development Finance Corporation के मार्केट कैप सबसे ज्यादा बढ़े

अपडेटेड Jun 25, 2022 पर 12:13 PM
Story continues below Advertisement
पिछले हफ्ते FIIs ने 11,511.77 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि DIIs ने 11,670.62 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी

भारतीय शेयर बाजारों में पिछले कारोबारी हफ्ते में बढ़त देखने को मिली। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुझान, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और एफआईआई की बिक्री में कमी के चलते 24 जून को समाप्त हुए उतार-चढ़ाव भरे हफ्ते में बाजार ने दो हफ्ते की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। इसके साथ ही पिछल कारोबारी हफ्ते में बाजार ने 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल की।

पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,367.56 अंक (2.66 प्रतिशत) बढ़कर 52,727.98 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 405.8 अंक (2.65 प्रतिशत) बढ़कर 15,699.30 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 2.3 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। इसमें आई हुई बढ़त को Bank Of India, Info Edge India, Jubilant FoodWorks, Indraprastha Gas, Shriram Transport Finance Corporation, Endurance Technologies, TVS Motor Company, RBL Bank and Nuvoco Vistas Corporation. However, losers included Clean Science & Technology, Motilal Oswal Financial Services, Hindustan Aeronautics, Oil India, IDBI Bank और New India Assurance Company के शेयरों में हुई खरीदारी से सहारा मिला।


आईएमएफ ने अमेरिकी ग्रोथ रेट का अनुमान घटाकर 2.9% किया, कहा-मंदी से बचना हो रहा है मुश्किल

वहीं बीएसई लार्जकैप इंडेक्स में 2.6 प्रतिशत की बढ़त नजर आई। इसे Hero MotoCorp, SBI Cards & Payment Services, Eicher Motors, Godrej Consumer Products, Hindustan Unilever and Maruti Suzuki India में आई तेजी का फायदा मिला।

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.6 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इसमें ITI, Spandana Sphoorty Financial, SEPC, State Trading Corporation of India, Chemplast Sanmar, Nazara Technologies, JTEKT India, Sterling Tools, Rolex Rings and Tribhovandas Bhimji Zaveri के शेयर चढ़े।

वहीं बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स के Brightcom Group, Dhanvarsha Finvest, Future Supply Chain Solutions, Future Lifestyle Fashions, Future Retail, KBC Global, Suryoday Small Finance Bank, Mangalore Refinery and Petrochemicals and Hester Biosciences आदि शेयरों में 11-12 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

पिछले हफ्ते BSE Sensex में शामिल कंपनियों में से Tata Consultancy Services का मार्केट कैप सबसे ज्यादा बढ़ा। इसके बाद Hindustan Unilever, HDFC Bank और Housing Development Finance Corporation का मार्केट कैप में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ। वहीं दूसरी तरफ Reliance Industries की मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

कमोडिटी की कीमतें घटने का दिखा असर, इस हफ्ते मजबूती में बंद हुए अमेरिकी बाजार

सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो बीएसई ऑटो इंडेक्स में 7 प्रतिशत और एफएमसीजी, टेलीकॉम, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और हेल्थकेयर इंडेक्स में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। वहीं, मेटल इंडेक्स में 49% की गिरावट नजर आई।

पिछले हफ्ते में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर हो गया। 24 जून को INR 27 पैसे की गिरावट के साथ 78.34 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो 17 जून को 78.07 पर बंद हुआ था।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (Foreign institutional investors (FIIs) ने पिछले हफ्ते 11,511.77 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (domestic institutional investors (DIIs) ने 11,670.62 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। वहीं जून के महीने में अब तक FIIs ने 53,600.40 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची और DIIs ने 41,983.47 5 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 25, 2022 12:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।