Credit Cards

कमोडिटी की कीमतें घटने का दिखा असर, इस हफ्ते मजबूत बंद हुए अमेरिकी बाजार

मई 2020 के बाद से एसएंडपी 500 एक दिन में सबसे बड़ी तेजी दिखाते हुए 3% से अधिक बढ़ गया

अपडेटेड Jun 25, 2022 पर 10:37 AM
Story continues below Advertisement
पिछले हफ्ते एसएंडपी500 में 6.4 प्रतिशत, डॉव में 5.4 प्रतिशत, नैस्डैक में 7.5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली

इस हफ्ते शेयरों में तेजी देखने को मिली। इसकी वजह ये रही कि वित्तीय बाजार इस चिंता को लेकर चिढ़े हुए नजर आये कि फेड द्वारा 40 साल में आई हुई सबसे ज्यादा महंगाई पर लगाम लगाने के लिए दरों में की जा रही तेज बढ़ोतरी मंदी का कारण बन सकती है। फिर भी निवेशक अनुमान लगा रहे हैं कि इस महीने की शुरुआत में बेंचमार्क एसएंडपी 500 के अपने जनवरी के क्लाजिंग हाई से 20% की गिरावट के बाद भी यदि बाजार अपने निचले स्तर पर पहुंच सकता है, तो इससे यह पुष्टि होती है कि ये एक बेयर मार्केट है।

TD Ameritrade के हेड ट्रेडिंग स्ट्रैटेजिस्ट Shawn Cruz ने कहा, "कुछ ऐसी ही मूव्स के बाद बिकवाली करने वाले थक जाते हैं।"

Cruz ने कहा "यह एक राहत रैली का एक छोटा सा नमूना हो सकता है।" "लेकिन मुझे लगता है कि मैं इस समय किसी को भी दोनों हाथों से पैसा लगाने के लिए प्रोत्साहित नहीं करूंगा, क्योंकि हमने ऐसा बार-बार देखा है जहां ये स्थितियां बहुत जल्दी उलट जाती हैं।"


Dow जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 823.32 अंक या 2.68 प्रतिशत बढ़कर 31,500.68 पर पहुंच गया। एसएंडपी500 116.01 अंक या 3.06 प्रतिशत बढ़कर 3,911.74 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 375.43 अंक या 3.34 प्रतिशत बढ़कर 11,607.62 पर पहुंच गया।

हफ्ते के लिए एसएंडपी500 में 6.4 प्रतिशत, डॉव में 5.4 प्रतिशत, नैस्डैक में 7.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली।

आईएमएफ ने अमेरिकी ग्रोथ रेट का अनुमान घटाकर 2.9% किया, कहा-मंदी से बचना हो रहा है मुश्किल

शुक्रवार को एक सर्वेक्षण में दिखाया गया कि अमेरिकी कंज्यूमर सेंटीमेंट जून में रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। लेकिन मुद्रास्फीति के आउटलुक में मामूली सुधार देखने को मिला। गुरुवार के डेटा में अमेरिकी व्यापार गतिविधि को जून में धीमा करने की ओर इशारा किया था।

पिछले हफ्ते महंगाई की आशंकाओं को कम करने के उपाय जारी होते रहे। इसके साथ ही इस हफ्ते कमोडिटी की कीमतों में तेज गिरावट रही। ऊर्जा, कृषि, धातु और अन्य वस्तुओं के लिए कीमतों को मापने वाला Refinitiv/CoreCommodity Index जून में कई सालों के शिखर पर पहुंचने के बाद गुरुवार को लगभग दो महीने के निचले स्तर पर गिर गया। इन सब कारणों से इस हफ्ते बाजार में तेजी नजर आई।

फेड के वार्षिक "स्ट्रेस टेस्ट" में बताया गया कि बैंकों के पास गंभीर आर्थिक मंदी का सामना करने के लिए पर्याप्त पूंजी है। इसके बाद एसएंडपी 500 बैंक्स इंडेक्स में 3.7 प्रतिशत की वृद्धि आई। इसके साथ ही बैंक शेयरों में तेजी देखने को मिली।

पार्सल डिलीवरी कंपनी द्वारा पूरे साल के मुनाफे में अपेक्षा से अधिक मजबूत का पूर्वानुमान जारी करने के बाद FedEx Corp के शेयरों ने 7.2 प्रतिशत की छलांग लगाई।

S&P 500 में 1 शेयर ने 52-हफ्ते का नया उच्च स्तर छुआ। जबकि 29 शेयरों ने नया लो हिट किया। वहीं नैस्डैक कंपोजिट में 34 शेयरों नया हाई लगाया और 86 शेयरों ने नया लो हिट किया।

अमेरिकी एक्सचेंजों में पिछले 20 सत्रों में 12.9 अरब डेली एवरेज शेयरों की तुलना में 19 अरब से अधिक शेयरों में खरीद-फरोख्त देखने को मिली।

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 25, 2022 10:02 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।