डेटाटेक NBFC और MSME सेगमेंट में भारत के सबसे बड़े को-लेंडर Ugro कैपिटल ने FY25 की सितंबर तिमाही और छमाही के नतीजे जारी किए हैं। फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर शचींद्र नाथ के अनुसार कंपनी को उम्मीद है कि इसकी ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) करीब 2.5 फीसदी पर स्टेबल हो जाएगी और पूरे सायकल में क्रेडिट कॉस्ट लगभग 2% रहने की उम्मीद है। शचींद्र नाथ ने सीएनबीसी टीवी18 के साथ एक इंटरव्यू में यह जानकारी दी। कंपनी के शेयरों में आज 1.51 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 237.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।