Dividend: इस सीमेंट कंपनी ने किया 700% डिविडेंड देने का ऐलान, अब तक का अपना सबसे ज्यादा पेआउट

पिछले 6 महीने में शेयर की ओर से अपने निवेशकों को 18% से ज्यादा का रिटर्न दिया गया है हालांकि इस साल की शुरुआत के बाद से ही शेयर में थोड़ा उतार-चढ़ाव बना हुआ है और शेयर में 4% से ज्यादा की गिरावट आई है

अपडेटेड Apr 29, 2024 पर 6:55 PM
Story continues below Advertisement
इस सीमेंट कंपनी की ओर से शानदार डिविडेंड देने का ऐलान किया गया है।

भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान कर दिया है। कंपनी अपने निवेशकों को इस बार शानदार डिविडेंड का तोहफा देने वाली है। कंपनी की ओर से 70 रुपये प्रति शेयर या 10 रुपये प्रत्येक के फेस वैल्यू पर 700% के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है।

डिविडेंड


डिविडेंड कंपनी की आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा। एजीएम की तारीख उचित समय पर निर्धारित की जाएगी। यह कम से कम 2019 के बाद से कंपनी के जरिए घोषित अब तक का सबसे अधिक डिविडेंड का भुगतान है। पिछले साल, कंपनी ने 38 रुपये प्रति शेयर और 2022 में भी इतनी ही मात्रा के डिविडेंड का ऐलान किया था।

बोनस इश्यू या स्टॉक स्प्लिट

एक्सचेंजों पर उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर अल्ट्राटेक ने कभी भी बोनस इश्यू या स्टॉक स्प्लिट की घोषणा नहीं की है। कंपनी ने मार्च तिमाही के लिए मार्जिन में विस्तार की सूचना दी। बिजली और ईंधन की कम लागत से कंपनी के मार्जिन प्रोफाइल को मदद मिली।

ईंधन की लागत

उम्मीदों के अनुरूप, अल्ट्राटेक की प्राप्तियों में साल-दर-साल 3.8% और क्रमिक रूप से 6% की गिरावट आई। तिमाही के दौरान बिजली और ईंधन की लागत पिछले वर्ष की तुलना में 9% कम होकर 4,838 करोड़ रुपये रह गई।

स्टॉक की कीमत

वहीं 29 अप्रैल को एनएसई पर शेयर में तेजी देखने को मिली। स्टॉक 269.95 रुपये (2.78%) की तेजी के साथ 9970.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसके साथ ही इसका 52 वीक हाई प्राइज एनएसई पर 10526 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 7434.45 रुपये रहा है।

एक साल में तेजी

वहीं पिछले 6 महीने में शेयर की ओर से अपने निवेशकों को 18% से ज्यादा का रिटर्न दिया गया है। हालांकि इस साल की शुरुआत के बाद से ही शेयर में थोड़ा उतार-चढ़ाव बना हुआ है और शेयर में 4% से ज्यादा की गिरावट आई है। इसके साथ ही पिछले एक साल में शेयर की ओर से अपने निवेशकों को 33% से ज्यादा का रिटर्न दिया गया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 29, 2024 6:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।