आदित्य बिड़ला समूह के मालिकाना हक वाली कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement), इंडिया सीमेंट्स (India Cements) में अतिरिक्त 32.72 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीदेगी। यह खरीद इंडिया सीमेंट्स के प्रमोटर्स और उनके एसोसिएट्स से की जाएगी। अल्ट्राटेक सीमेंट के बोर्ड ने 28 जुलाई की मीटिंग में इस सौदे को मंजूरी दे दी। इस खरीद के लिए अल्ट्राटेक 390 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 3,954 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। इसके लिए अनिवार्य ओपन ऑफर 390 रुपये प्रति शेयर का रहेगा।
अल्ट्राटेक की पहले से इंडिया सीमेंट्स में 22.77 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी ने यह हिस्सेदारी इस साल जून में दिग्गज निवेशक और एवेन्यू सुपरमार्ट्स के फाउंडर राधाकिशन दमानी और संबंधित एंटिटीज से ब्लॉक डील में 268 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर खरीदी थी। अल्ट्राटेक ने शेयर बाजारों को बताया कि जून में की गई हिस्सेदारी खरीद के बाद इंडिया सीमेंट्स के प्रमोटर ग्रुप ने कंपनी में अपनी होल्डिंग बेचने के लिए अल्ट्राटेक से कॉन्टैक्ट किया। नए सौदे के लिए अभी रेगुलेटरी मंजूरियां लिया जाना बाकी है। ताजा खरीद के बाद कंपनी में अल्ट्राटेक की हिस्सेदारी बढ़कर 55.49 प्रतिशत हो जाएगी।
किससे कितनी खरीदेगी हिस्सेदारी
शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा गया है कि अल्ट्राटेक सीमेंट सौदे के तहत EWS Finance & Investments Private Limited, श्रीनिवासन एन, चित्रा श्रीनिवासन, रूपा गुरुनाथ और एसके अशोक बालाजी से 6,81,20,424 तक इक्विटी शेयर खरीदेगी, जो इंडिया सीमेंट्स की इक्विटी शेयर कैपिटल का 21.98 प्रतिशत है। ये सभी लोग प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप के सदस्य हैं। इस खरीद के बदले 2656,69,65,360 रुपये का भुगतान किया जाएगा।
अल्ट्राटेक, सिक्योरिटी सर्विसेज ट्रस्ट और फाइनेंशियल सर्विस ट्रस्ट की ट्रस्टी रूपा गुरुनाथ से 1,99,54,024 तक शेयर या 6.44 प्रतिशत हिस्सेदारी 778,20,69,360 रुपये में खरीदेगी। इसके अलावा श्री शारदा लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड से 1,33,16,783 तक इक्विटी शेयर या 4.30 प्रतिशत हिस्सेदारी 519,35,45,370 रुपये में खरीदी जाएगी।
इसके साथ ही अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट्स के पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 8,05,73,273 तक इक्विटी शेयरों या 26 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद के लिए 390 रुपये प्रति शेयर का ओपन ऑफर दिया है।
केसोराम के सीमेंट कारोबार को खरीद चुकी है UltraTech Cement
UltraTech Cement, भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है। साल 2024 में इसने केसोराम के सीमेंट कारोबार को 7,600 करोड़ रुपये की एंटरप्राइज वैल्यू पर खरीदा था। केसोराम के शेयरधारकों को केसोराम के 52 शेयरों के बदले अल्ट्राटेक सीमेंट का एक शेयर दिए जाने की बात कही गई थी। कंपनी के शेयर की कीमत बीएसई पर 26 जुलाई को 11679.25 रुपये पर बंद हुई।
सीमेंट के अलावा शिपिंग कारोबार में भी है इंडिया सीमेंट्स
इंडिया सीमेंट्स, दक्षिण भारत में दिग्गज सीमेंट कंपनियों में से एक है। एंटिटी की ग्रे सीमेंट की कुल कैपेसिटी वर्तमान में 14.45 मीट्रिक टन सालाना है। सीमेंट के अलावा, कंपनी शिपिंग कारोबार में भी है। इंडिया सीमेंट्स पहले ही 315 करोड़ रुपये में अल्ट्राटेक को परली में 1.1 MTPA की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी वाली अपनी ग्राइंडिंग यूनिट की बिक्री को मंजूरी दे चुकी है। जून 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, इंडिया सीमेंट्स के प्रमोटर्स के पास कंपनी में 28.42% हिस्सेदारी है कंपनी का शेयर बीएसई पर 26 जुलाई को 374.60 रुपये पर बंद हुआ।