सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 6 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,85,186.51 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और इंफोसिस रहीं। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 728.07 अंक या 0.90 प्रतिशत चढ़ गया। सप्ताह के दौरान LIC का मार्केट कैप 44,907.49 करोड़ रुपये बढ़कर 7,46,602.73 करोड़ रुपये हो गया। इंफोसिस का मार्केट कैप 35,665.92 करोड़ रुपये बढ़कर 7,80,062.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इसी तरह ITC का मार्केट कैप 35,363.32 करोड़ रुपये बढ़कर 6,28,042.62 करोड़ रुपये, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का 30,826.1 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 15,87,598.71 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 30,282.99 करोड़ रुपये बढ़कर 8,62,211.38 करोड़ रुपये और HDFC Bank का 8,140.69 करोड़ रुपये बढ़कर 12,30,842.03 करोड़ रुपये हो गया।
बाकी 4 कंपनियों को कितना नुकसान
इस रुख के उलट Reliance Industries का बाजार पूंजीकरण 62,008.68 करोड़ रुपये घटकर 20,41,821.06 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह ICICI Bank का मार्केट कैप 28,511.07 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 8,50,020.53 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 23,427.1 करोड़ रुपये घटकर 7,70,149.39 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 3,500.89 करोड़ रुपये घटकर 6,37,150.41 करोड़ रुपये पर आ गया।
टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। इसके बाद क्रमश: TCS, HDFC Bank, भारती एयरटेल, ICICI Bank, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, LIC, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC का स्थान रहा। 29 जुलाई से शुरू हो रहे सप्ताह में 10 कंपनियां शेयर बाजार में शुरुआत करने वाली हैं।
RNFI Services की लिस्टिंग NSE SME पर 29 जुलाई को होगी। 30 जुलाई को VVIP Infratech की लिस्टिंग BSE SME पर और V.L.Infraprojects की लिस्टिंग NSE SME पर होगी। 31 जुलाई को NSE SME पर Manglam Infra And Engineering और Chetana Education के शेयर लिस्ट होंगे। 1 अगस्त को NSE SME पर Trom Industries और Aprameya Engineering के शेयर और BSE SME पर Clinitech Laboratory के शेयर लिस्ट होंगे। 2 अगस्त को NSE SME पर Esprit Stones और S A Tech Software India की लिस्टिंग होगी।