बाजार में रिकवरी का मूड देखने को मिला। निफ्टी निचले स्तरों से 80 प्वाइंट की रिकवरी के साथ 23750 के करीब नजर आया। उसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी में रिकॉर्ड लेवल नजर आया। बैंक निफ्टी में भी हल्का सुधार देखने को मिला। स्मॉलकैप भी हरे निशान में आए। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में प्रशांत सावंत ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने पीवीआर आयनॉक्स पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए अंबुजा सीमेंट पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने वेलस्पन लिविंग पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-