Union Bank ने सरकार को दिया रिकॉर्ड डिविडेंड का चेक, शेयरों से मुनाफे के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटजी

Union Bank of India News: पीएसयू बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सरकार को अब तक का सबसे तगड़ा डिविडेंड चेक सौंपा है। बैंक का दावा है कि यह किसी वित्त वर्ष में अब तक का सबसे अधिक डिविडेंड है। वहीं शेयरों की बात करें तो आज यह कमजोर दिख रहा है। चेक करें कि मार्केट एक्सपर्ट की इसमें निवेश को लेकर क्या राय है और मुनाफे के लिए कैसे स्ट्रैटेजी बनाएं

अपडेटेड Aug 10, 2023 पर 5:07 PM
Story continues below Advertisement
घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने Union Bank को खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने तीन महीने के लिए इसमें निवेश का टारगेट 102 रुपये फिक्स किया है लेकिन 82 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    पीएसयू बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सरकार को रिकॉर्ड डिविडेंड दिया है। बैंक ने 9 अगस्त को सरकार को 1712 करोड़ रुपये का चेक सौंपा है और बैंक का कहना है यह किसी भी वित्त वर्ष में अब तक का सबसे अधिक डिविडेंड अमाउंट है। बैंक के के एमडी ए मनीमेखलाई ने यह चेक ज्वाइंट सेक्रेटरी ( बैंकिंग) समीर शुक्ल की उपस्थिति में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दिया। जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से राष्ट्रपति की इसमें 83.49 फीसदी हिस्सेदारी है और उनके पास 5,70,66,60,850 शेयर हैं। बैंक ने वित्त वर्ष 20220-23 के लिए प्रति शेयर 3 रुपये डिविडेंड का ऐलान किया था।

    शेयरों की कैसी है हालत

    कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में आज यूनियन बैंक के शेयरों पर बिकवाली का दबाव दिख रहा है। इसके शेयर आज बीएसई पर 1.59 फीसदी की गिरावट के साथ 89.75 रुपये (Union Bank of India Share Price) पर बंद हुए हैं। पिछले साल 14 दिसंबर 2022 को यह 96.40 रुपये पर था जो इसका एक साल का रिकॉर्ड हाई है।


    RBI के फैसले के बाद किस सेक्टर में लगाएं पैसा? Nifty की ऐसी रह सकती है चाल

    Union Bank of India के शेयरों में अब आगे क्या है रुझान

    घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने यूनियन बैंक को खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने तीन महीने के लिए इसमें निवेश का टारगेट 102 रुपये फिक्स किया है लेकिन 82 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं। इसके वित्तीय सेहत की बात करें तो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 1,558.46 करोड़ रुपये से 107.67 फीसदी बढ़कर 3,236.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान बैंक का रेवेन्यू 18,174.24 करोड़ रुपये से बढ़कर 23,477.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: Aug 10, 2023 1:08 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।