Union Bank of India : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में आज 3 फीसदी तक की तेजी आई है। शेयर बाजार में दबाव के बावजूद इस समय यह स्टॉक 1.47 फीसदी की बढ़त के साथ 100.35 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। अन्य पब्लिक सेक्टर के बैंकों में करेक्शन के बावजूद आज यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। इस हफ्ते की शुरुआत में सरकार ने बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नितेश रंजन का कार्यकाल बढ़ाने का फैसला लिया है। इस बीच ब्रोकरेज भी स्टॉक को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं।
